27 November, 2024 (Wednesday)

रसोई में रखी ये 2 चीजें अस्थमा और सांस की बीमारियों में है तेजी से असरदार, जानें और आजमाएं ये देसी नुस्खा

अदरक और शहद के फायदे: सर्दियों में हमारे शरीर की इम्यूनिटी कम होने लगती है। ऐसे में हम आसानी से सर्दी-जुकाम, बुखार, इंफेक्शन और सांस की बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत सर्दियां अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और निमोनिया वाले इंसानों के लिए पैदा करती हैं। क्योंकि, इसमें ये बीमारियां आसानी से ट्रिगर कर जाती हैं। ऐसे में दवाइयों के अलावा कुछ घरेलू उपचार आपके काम आ सकते हैं। ऐसा ही एक घरेलू उपचार है अदरक और शहद का सेवन (Ginger with honey benefits in hindi), पहले जानते हैं इसका सेवन कैसे करें।

अदरक और शहद का सेवन कैसे करें-

अदरक और शहद से आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आपको इसे नेचुरल तरीके से खाना है। जैसे कि पहले तो आप अदरक को पीस कर और इसमें शहद मिला कर इसका सेवन कर सकते है। दूसरा कारगर तरीका ये है कि अदरक को छोटा-छोटा काटें और इसे शहद में डूबा कर रख दें। अब हर दिन रात को सोने से पहले इसे मुंह में रखें और चाटें।

ginger with honey remedy health benefits

अदरक और शहद चाटने से क्या होता है-Health Benefits of Ginger and Honey

1.  ब्रोंकाइटिस और निमोनिया से होगा बचाव

ब्रोंकाइटिस और निमोनिया, दोनों फेफड़ों से जुड़ी ऐसी बीमारी है जो कि रह-रह कर वापिस आ सकती है। ऐसे में अदरक और शहद चाटने से शरीर में गर्मी बनी रहती है और इंफेक्शन से बचाव होता है। साथ ही ये एंटीइंफ्लेमेटरी है जो कि फेफड़ों की सूजन को रोकता है।

2. अस्थमा में फायदेमंद

अस्थमा में अदरक और शहद का सेवन काफी फायदेमंद है। ये पहले तो अस्थमा को ट्रिगर करने से रोकता है और दूसरा अस्थमा में फेफड़ों के इंफेक्शन को कम करने में मदद करता है। इससे आप कुछ ही देर में राहत महसूस कर सकते हैं।

3. गीली और सूखी दोनों खांसी में फायदेमंद

गीली और सूखी दोनों खांसी में अदरक और शहद का सेवन फायदेमंद है। पहले तो, ये गले को आराम देते हुए एक प्रकार की गर्मी पैदा करता है जिससे फेफड़ों में जमा कफ पिघलने लगता है। दूसरा शहद फेफड़ों को शांत करता है और सूखी खांसी को होने से रोकता है। इस तरह इन दोनों का एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण इन तमाम बीमारियों में काम आ जाता है।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *