ई-संजीवनी से 76 लाख रोगियों को परामर्श
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की प्रमुख टेलीमेडिसिन योजना- ‘‘ई-संजीवनी’’ से पिछले दो दिन के दौरान 76 लाख से अधिक रोगियों को टेली परामर्श दिये गये हैं।
मंत्रालय ने गुरुवार ने यहां बताया कि लगातार दो दिन 26 अप्रैल और 27 अप्रैल को रिकॉर्ड 3.5 लाख टेली-परामर्श पंजीकृत किए गए हैं। यह आयुष्मान भारत में एक दिन में अब तक किए गए टेली परामर्श की सबसे अधिक संख्या है, जो प्रतिदिन तीन लाख के अपने पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया है। इसके अलावा, 26 और 27 अप्रैल को ई-संजीवनी ओपीडी ‘टेलीमेडिसिन’ की सेवाओं का 76 लाख से अधिक रोगियों ने लाभ उठाया है।
मंत्रालय के अनुसार यह रिकॉर्ड उपलब्धि ई-संजीवनी प्लेटफॉर्म की मजबूत तकनीक का प्रमाण है। ई-संजीवनी पोर्टल देश के सभी भागों में स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच की सुविधा प्रदान कर रहा है। देश के दूर-दराज के क्षेत्रों के लोग गुणवत्तापूर्ण और सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्राप्त कर रहे हैं।