जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने नामांकन स्थलों का निरीक्षण कर लिया जायजा



श्रावस्ती। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी टी0के0 शिबु एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य ने विकास खण्ड मुख्यालय क्रमशः जमुनहा, सिरसिया ,गिलौला, पहुंचकर आगामी 03 अपै्रल से होने वाले नामांकन स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया। और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नामांकन प्रक्रिया व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करायें। तत्पश्चात जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने विकास खण्ड मुख्यालय इकौना पहंुचकर चल रहे नामांकन कार्य के तैयारियों का जायजा लिया तथा वहां पर उपस्थित उपजिलाधिकारी राजेश कुमार मिश्र एवं खण्ड विकास अधिकारी एस0सी0 त्रिपाठी को व्यवस्थित ढंग से तैयारी करने के निर्देश दिया।