मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेेट के बैठक सम्पन्न
श्रावस्ती। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से तैयारियों के संबंध में जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट, आर0ओ0/ए0आर0ओ0 के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट टी0के0 शिबु के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने मतदान से जुड़े जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट, आर0ओ0/ए0आर0ओ0 से तैयारियों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को दायित्व सौपे गये है उन दायित्वों का बेहतर ढंग से पालन कर चुनाव को व्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित कराए। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश पुस्तिका 2021 को उपलब्ध कराते हुए भली-भांति अध्ययन करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि निर्वाचन के सम्बन्ध में प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसको सम्पन्न कराना हमार सबका दायित्व है सभी अपने दायित्यों का निर्वाहन जिम्मेदारी के साथ करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि निर्वाचन कार्य हेतु जिन अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है वह अनावश्क रूप से ड्यूटी कटवाने हेतु किसी भी तरह का प्रयास न करे किसी भी अधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी से मुक्त नही किया जायेगा। सभी जोनल/सेक्टर अपने अपने क्षेत्र के उपजिलाधिकारी/तहसीलदार/खण्ड विकास अधिकारी के साथ साथ गाँव के सचिव, प्रधानाध्यापक का भी मोबाइल नम्बर रखे ताकि आवश्यकता पड़ने पर काम आ सके। उन्होने कहा कि चुनावीं आचार संहिता कभी भी लग सकती है । इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी योगानन्द पाण्डेय ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले मतदान बूथों का निरीक्षण कर यह देख ले पोलिंग पार्टी के आने जाने का रास्ता, बूथ बनाये गए विद्यालय में बिजली, पानी, खिड़की, दरवाजे, शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाए देख ले यदि कोई कमी प्रतीत होती है तो तत्काल रिपोर्ट दे ताकि उन कर्मियों को दुरुस्त कराया जा सके।
इस अवसर पर सभी जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट, आर0ओ0/ए0आर0ओ0, डी सी मनरेगा उपेन्द्र पाठक, उपनिदेशक कृषि कमल कटियार, जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन, जिला अर्थ एवं साख्यिकी अधिकारी नरेन्द्र कुशवाहा तथा अन्य समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।