कमिश्नरी बैठक में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष



श्रावस्ती। जैसे जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहे वैसे वैसे सभी दल अपने संगठन को मजबूत करने और उसे विस्तार देने में लगे है इसी सिलसिले में आज श्रावस्ती के भाजपा के कमिश्नरी की बैठक हुई जिसमें देवी पाटन मण्डल के भाजपा के जिलाध्यक्ष और पदाधिकारी मौजूद रहे।
श्रावस्ती के इकौना यूपीटी में भाजपा की कमिश्नरी की बैठक का आयोजन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव् सिंह की अध्यक्षता में किया गया। सर्व प्रथम जिलाध्यक्ष महेश मिश्र ओम ने प्रदेश अध्य्क्ष को राममंदिर की मूर्ति भेंट किया। वहीं श्रावस्ती विधायक रामफेरन पांडेय ने बहुत वजनी फूलों की माला पहना का स्वागत किया। उन्होंने मतदाताओं में जोश भरने का काम किया और लोगों विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया मीडिया के सवालों का जवाब देते हुये कहा कि औवेसी यँहा पर आकर अपना काम करे प्रदेश में आकर मौहोल ना खराब करे इसे हैदराबाद ना बनाये हम साढ़े 4 सालों से शान्ति के माहौल में है ना दंगा हुआ ना फसाद हुआ चुनाव आते ही अखलेश को जिन्ना याद आने लगे है और ओवेसी को दंगा याद आने लगा है।लोग यँहा का माहौल ना खराब करें आज उत्तर प्रदेश में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है जँहा हिन्दू मुस्लिम साथ है। यँहा अब दंगाई जेल में है बेल लेना नही चाह रहे है।