23 November, 2024 (Saturday)

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ’’जिला स्वच्छता समिति’’ की बैठक सम्पन्न।

श्रावस्ती।  जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देश पर जिला स्वच्छता समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभाकक्ष में आहूत की गई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत फेस-02 में खुले में शौच मुक्त स्थायित्व को बनाये रखने के साथ ही ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु तैयार किए गए कार्य योजना पर चर्चा की गई।
बैठक में ग्राम पंचायतों में मनरेगा कन्वर्जेंस एवं 15वें वित्त आयोग की धनराशि तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से सामुदायिक खाद गड्ढा नाडेप कम्पोस्ट पिट एवं बर्मी कम्पोस्ट पिट, सामुदायिक सोख्ता गड्ढे का निर्माण, प्लास्टिक बैंक का निर्माण, कूड़ा पृथक्करण केन्द्र का निर्माण तथा कूड़ा एकत्रीकरण हेतु कूड़ा गाड़ी के क्रय पर चर्चा की गई।
जनपद में प्रथम चरण में कुल 55 ग्रामों में उपरोक्त कार्य कराने हेतु समिति द्वारा निर्देशित किया गया। समिति द्वारा रूर्बन मिशन अन्तर्गत चयनित चहलवा कलस्टर की ग्राम पंचायत पटना खरगौरा में बेस्ट स्टाबलाईजेशन पाण्ड के निर्माण कार्य का भी अनुमोदन किया गया। जनपद में तैयार किए गए 15 ग्राम पंचायतों के ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु डीपीआर का अनुमोदन दिया गया।
बैठक में परियोजना निदेशक इन्द्रपाल सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलेश, खण्ड विकास अधिकारी सिरसिया डा0 जितेन्द्र नाथ दुबे, खण्ड विकास अधिकारी गिलौला एस0पी0 सिंह, डी0पी0सी0 राजकुमार त्रिपाठी, हरिगेन्द्र वर्मा सहित समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *