31 October, 2024 (Thursday)

जिलाधीकारी ने छात्रवृत्ति स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किया

श्रावस्ती। मुख्यमंत्री द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में समस्त वर्गों के पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम के अन्तर्गत  मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से छात्र/छात्राओं को डी0बी0टी0 के माध्यम से धनराशि वितरित की गई। उक्त कार्यक्रम के तहत जनपद में पूर्वदशम्/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति के 615, सामान्य वर्ग के 1428, पिछड़ा वर्ग के 1440 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 77 छात्र/छात्राओं को कुल 01 करोड़ 02 लाख की धनराशि डी.बी.टी. के माध्यम से स्थानान्तरित की गयी।
इस दौरान जिलाधिकारी ने छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने जनपद के शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण प्रमाण पत्र वितरित किये। तथा छात्र/छात्राओं को स्वालंबन हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया है कि जिले के ऐसे छात्र/छात्राएं जो संसाधन के अभाव के कारण गुणवत्तापूर्ण प्रभावी तैयारी नही कर पाते थे ऐेसे छात्र/छात्राओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा 16 फरवरी 2021 से ’’अभ्युदय योजना’’ प्रारम्भ की गयी है, इस योजना के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिसका लाभ सभी प्रतियोगी छात्र/छात्राएं अवश्य उठायें।
इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चमन सिंह एवं जनपद के शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत् छात्र/छात्राएं सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *