व्यापार मंडल का जिला स्तरीय सम्मेलन हुआ संपन्न



कन्नौज। रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की जिला स्तरीय सम्मेलन उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह में जिलाध्यक्ष उमर फारूक बंटी जी की अध्यक्षता में व प्रमुख महामंत्री संजय बजाज जी के संचालन में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश उपाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए उनकी छोटी-छोटी समस्याएं अति शीघ्र निस्तारित की जाएं उन्होंने उन्नाव में हुए भट्टा व्यापारी जो कि जिला कार्यकारिणी में अध्यक्ष भी थे सुजीत पांडे की हत्या पर अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि आज व्यापारी डर के साए में व्यापार करने पर मजबूर है। जिसको लेकर जिला प्रशासन व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील हो जिससे जिले में होने वाले वारदातें कम ही नहीं पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएं।
जिला अध्यक्ष उमर फारूक बंटी जी ने कहा कि अति शीघ्र संगठन मजबूत किया जाएगा एवं नवनियुक्त युवा जिलाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता जी को बधाई देते हुए कहा कि व्यापार मंडल में युवाओं की संख्या व उनके योगदान की आवश्यकता है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष युवा अभिषेक गुप्ता जी ने अपनी कार्यकारिणी घोषित करते हुए कहा की उद्योग व्यापार मंडल के संगठन को बहुत ऊंचाइयों तक ले जाया जाएगा जिसके लिए नगर ही नहीं हम छोटे-छोटे कस्बों में यहां तक की ग्राम में जो छोटे व्यवसाई हैं उन तक उनकी समस्याओं को सुनकर एक मजबूत संगठन को खड़ा करेंगे
संचालन कर रहे प्रमुख महासचिव संजय बजाज जी ने कहा कि 2021 में जो नया प्रावधान जीएसटी को लेकर शासन लागू करना चाहता है इसकी व्यापार मंडल कड़ी निंदा करता है और इसको लेकर हम प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर हमारे नेताओं से आग्रह करेंगे कि वह सरकार से इस पर विचार विमर्श करें वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकिल हुसैन सिद्दीकी साहब ने कहा कि आज किसानों के साथ जो बिल को लेकर सरकार खामोश है वह कहीं न कहीं व्यापार से जुड़ी कड़ी है क्योंकि जब देश का किसान संपन्न होगा तभी व्यापार चलेगा क्योंकि भारत वर्ष एक प्रमुख कृषि प्रधान देश है
उपाध्यक्ष इशरत खान ने कहा कि आज हमारे प्रदेश उपाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव जी दिन पर दिन संगठन को मजबूत करते हुए युवाओं को जागरुक कर रहे हैं जिसके लिए व्यापार मंडल तहे दिल से शुक्रगुजार हैं वहीं उपाध्यक्ष जानू सिद्दीकी साहब ने कहा कि जो जिले की व्यापारियों की समस्याओं को लेकर प्रशासन जागरूक हो जाए नहीं तो मजबूरन व्यापारियों को आंदोलन पर मजबूर होना पड़ेगा
नगर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा व्यापारियों पर जो सेल टेक्स या जीएसटी को लेकर उत्पीड़न चल रहा है उसको बहन नहीं किया जाएगा
सम्मेलन में जिला स्तर से मौजूद रहे व्यापारियों में प्रमुख रूप से वरिष्ठ व्यापारी नेता रामेंद्र जैन विशुनगढ़ नगर अध्यक्ष सुमित गुप्ता जलालाबाद नगर अध्यक्ष जितेंद्र यादव जसोदा नगर अध्यक्ष आशीष यादव उमरदा नगर अध्यक्ष लालजीत इंदरगढ़ नगर अध्यक्ष विवेक राजपूत तिर्वा नगर अध्यक्ष इमामुद्दीन शानू गुरसहायगंज नगर अध्यक्ष अतुल गुप्ता वरिष्ठ व्यवसाई जावेद हुसैन दूध व्यापारी एजाज खान अगरबत्ती व्यवसाय आसिफ खान क्षेत्रीय अध्यक्ष शेर सिंह यादव रोशन लाल कुशवाहा मोनू यादव रवि यादव पाइप व्यापारी वरिष्ठ अमर उद्दीन खान तिर्वा नगर अध्यक्ष युवा अरुण कुमार सिंह युवा नगर अध्यक्ष रोहन गुप्ता जिला उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष युवा सुधीर द्विवेदी युवा जिला उपाध्यक्ष युवा विनीत अवस्थी मंत्री राजू इदरीसी आदि व्यापारी गण मौजूद रहे।