मजलिस के जिलाध्यक्ष इशरत खान से राष्ट्रीय स्वरूप संवाददाता इरशाद खान की हुई बातचीत के कुछ अंश



गुरसहायगंज कन्नौज। समाज सेवा से प्रेरित होकर एक युवा चेहरा सामने आया और क्षेत्रीय राजनीति में अपने कदम जमाए और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। मृदुभाषी स्वर्गीय पिता की पहचान को आगे रखकर समाज सेवा में जुट गया।
जी हाँ हम बात कर रहे हैं ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष इशरत खान की। गुरसहायगंज निवासी इशरत खान के पिता स्वर्गीय मोहम्मद शफीक खान नगर में ही एक बीड़ी कंपनी में मैनेजर के पद पर रहे और उन्होंने अपनी मृदुभाषा तथा सरल स्वभाव से लोगों का दिल जीत लिया। लोग उन्हें मुंशी जी के नाम से पुकारते थे नगर व आस पास क्षेत्र में लोग उन्हें बहुत सम्मान देते थे। सन 2006 में उनका स्वर्गवास हो गया।
इशरत खान ने प्रारंभिक शिक्षा मझपुर्वा गांव के एक मदरसे से प्राप्त की और उसके बाद वह आगरा पढ़ने चले गए जहां उन्होंने राजा बलवंत सिंह एग्रीकल्चर कॉलेज से परास्नातक की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने कई जगह कंपनियों में भी काम किया पिता के निधन के बाद उनका मन बाहर नहीं लगा और उनके खेत खलिहान उन्हें एक बार फिर गांव की तरफ खींच लाए। उन्होंने गांव गांव जाकर लोगों को जैविक खेती के फायदे गिनाए और खुद भी खेती बाड़ी में मशगूल हो गए।
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि समाज सेवा की उन्हें बचपन से ही काफी लगन थी इसलिए उन्होंने यह तय किया कि राजनीति में उतर कर लोगों के हक की लड़ाई लड़ेंगे और उन्हें इंसाफ और उनका हक दिलाएंगे। चूंकि इशरत खान के पिता मरहूम मुंशी शफीक खान एक कांग्रेसी थे इसलिए सबसे पहले उन्होंने कांग्रेस पार्टी की तरफ रुख किया मगर शीर्ष नेतृत्व की अनदेखी के कारण उनका कांग्रेस पार्टी से मोहभंग हो गया और उन्होंने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी का दामन थाम लिया और अब वह ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के जिलाध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल कर एक सक्रिय राजनीतिज्ञ की तरह अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
संवाददाता इरशाद खान ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर जब उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर उनकी पार्टी इस बार जिले में अपने प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने कहा कि जीत की बुनियाद पर मजलिस जिले में कम से कम 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जिला अध्यक्ष इशरत खान ने पंचायत चुनाव में जनपद की कम से कम 6 सीटें जीतने का दावा किया है।