04 April, 2025 (Friday)

ऑपरेशन काया कल्प एवँ स्वेटर वितरण समारोह स्वेटर पाकर खुशी से चहक उठे नौनिहाल

जलालाबाद कन्नौज। गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केन्द्र जलालाबाद पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ओ पी वर्मा एवँ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विवेक पाठक व ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ जावेद अहमद के नेतृत्व में मुख्य अतिथि माननीय सुब्रत पाठक व विशिष्ट अतिथि के के ओझा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी एवँ खण्ड विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया इसके उपरांत विवेक पाठक, ओ पी वर्मा, सुशील यादव जिला अध्यक्ष जावेद अहमद व रामौतार का माल्यार्पण किया गया।
स्वागत के उपरान्त ग्राम प्रधान द्वारा कम्पोजिट विद्यालय में काया कल्प के अंतर्गत कराए गये कार्यों एवँ मध्यान्ह भोजन ग्रहण कक्ष का लोकार्पणकिया गया इसके उपरान्त उक्त प्रांगण में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत विकास खण्ड में कार्यरत शिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनियों का अवलोकन किया गया इसके उपरान्त सांसद एवँ बी एस ए द्वारा कार्यस्थल पर बनायी गयी रंगोली व प्रदर्शनी की भूरि-भूरि प्रशंशा करते हुये शासन द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में अध्ययन रत छात्र छात्राओं एवँ विद्यालयों के चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं के विषय मे विस्तृत रूप चर्चा करते हुए अभिभावकों से परिषदीय विद्यालयों में अधिक से अधिक नामंकन एवँ कोविड 19 के कारण ई पाठशाला के माध्यम से बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में सहयोग की अपील की गयी।इसके उपरांत अपने अपने विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शिक्षाकाओं प्रियंका पाठक, रेनू कमल, सुमन लता व ब्लॉक जलालाबाद से परिषदीय विद्यालयों जनपद स्तर पर वाल विवाद प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाने वाले छात्र को पुरस्कृत किया इसके उपरांत कम्पोजिट विद्यालय जलालाबाद में अध्ययन रत बच्चों को स्वेटर वितरण किये गये। इस अवसर पर मुख्य रूप से  अवध नरायन, संजीव प्रजापति, राकेश, मनोज, धर्मेन्द्र सिंह, रमाकान्त पाल, कोतवाल सिंह, अंजली तिवारी, ज्योत्सना, प्रियंका गुप्ता, प्रिया बघेल, रिज्मा बानो, भावना, वसीम, विजय सिंह, सीमा त्रिवेदी, अम्बुज, आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *