01 November, 2024 (Friday)

बॉडी तक सही न्‍यूट्रीशन पहुंचाने के 6 कारगर तरीके

फिट और हेल्दी होना सबका एक आम लक्ष्य होता है, लेकिन अपने खाने में बड़े बदलाव करने के बारे में सोचना या खाने में पूरी तरह बदलाव कर देना अति हो सकती है। अच्छी बात ये है कि छोटे-छोटे बदलाव भी सेहत के लक्ष्य को पूरा करने में जरूरी कदम हो सकते हैं।

1. रंगों से भरपूर हो डाइट 

केवल अपने पसंदीदा खाने तक ही सीमित ना रह जाएं, बल्कि अपनी प्लेट को रंग-बिरंगे फल और सब्जियों से भरें। हेल्दी रहने के लिए तरह-तरह के पोषक तत्वों की जरूरत होती है। हर खाद्य पदार्थ में खास तरह का पॉलीन्यूट्रिएंट्स होता है जैसे बीटा-कैरोटीन और लाइकोपिन। रिसर्च बताते हैं कि ऐसे फूड पैटर्न्स जिनमें फल और सब्जियां शामिल होती हैं उनका संबंध कई क्रॉनिक बीमारियों को कम करने से होता है। उन बीमारियों में कार्डियोवेस्कुलर डिजीज शामिल है और ये कई प्रकार के कैंसर से बचाने में भी मदद कर सकते हैं।

2. अपना बेस पूरा करें

आपकी रोजमर्रा की डाइट संतुलित होनी चाहिए, क्योंकि इससे ही आपके शरीर को सही तरीके से कार्य करने के लिए विटामिन, मिनरल्स और पोषक तत्व मिलते हैं। इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की माय प्लेट की डेली रिपोर्ट के मुताबिक, आपके हर एक खाने में ये चीजें जरूर होनी चाहिए: हेल्दी फैट्स और ऑयल, सब्जियां, अनाज, दालें या अंडे\मीट\मछली, दूध या दही, नट्स और सीड्स। प्रोटीन आपके बॉडी टिशूज की मरम्मत करने में मदद करता है, वहीं फाइबर लंबे समय तक पेट भरे होने का एहसास कराता है और इससे आप बेवजह खाने की तलब से बच जाते हैं।

3. धीरे-धीरे और सावधानी से चबाएं

आपकी प्लेट में क्या है और उसे कैसे खाना है उसे लेकर सजग रहें। खाने को धीरे-धीरे चबाकर खाना बहुत जरूरी है। इससे आप शरीर की मांग या जरूरत से ज्यादा खाने से बच जाते हैं। अपने गैजेट के साथ व्यस्त रहने की बजाय आप क्या खा रहे है उस पर ध्यान दें। चबाकर खाने से भोजन को पचाना आसानी होता है।

4. वॉलनट खाएं

एक सिंगल फूड हो सकता है एक स्वस्थ शरीर ना बना पाये, लेकिन यह तय है कि आपके शरीर के लिये आवश्यक सारे पोषक तत्वों में योगदान तो दे ही सकता है। एक मुट्ठी कैलिफोर्निया वॉलनट (28 ग्राम) से 2.5 ग्राम प्लांट-बेस्ड ओमेगा 3 फैटी एसिड,4 ग्राम प्रोटीन और 2 ग्राम फाइबर मिलता है। ये पोषक तत्व आपको लंबे समय तक पेट भरे होने का एहसास कराता है, ओवरईटिंग करने से रोकता है, कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है और ब्लड ग्लूकोज के स्तर को नियंत्रित करता है। ये स्वादिष्ट होते हैं और अलग-अलग तरह की कुकिंग में उपयोगी हैं। आप इसे सलाद में मिला सकते हैं, स्मूदी में ब्लेंड कर सकते हैं या ऐसे ही खा सकते हैं। इसके ताजा स्वाद के लिये अपने वॉलनट को फ्रिज या फ्रीजर में स्टोर करें।

5. मीठा खाना और पेय लेने से बचें

आपने कई बार पहले भी यह बात सुनी होगी कि लेकिन फिर भी इसे बार-बार दोहराया जा रहा है- शक्कर से भरपूर हाई कैलोरी वाले खाने और सॉफ्ट ड्रिंक्स लेने से बचें। ये ना केवल आपके दांतों के लिये नुकसानदायक है, बल्कि इसका संबंध मोटापे, टाइप 2 डायबिटीज और हार्ट डिजीज से भी है।

6. पर्याप्त पानी पीएं

सही तरीके से काम करने के लिए हमारे शरीर को अच्छे हाइड्रेशन की जरूरत होती है। इसके साथ ही पानी हमारी सेहत और जिंदगी की देखभाल के लिए भी जरूरी होता है। कम सक्रिय रहने वाले वयस्क को हर दिन औसतन 1.5 लीटर पानी पीना चाहिये, क्योंकि पानी ही एकमात्र ऐसा तरल पोषक तत्व है, जोकि हमारे शरीर को नमी देने के लिये जरूरी है और यह शरीर के सही तरीके से काम करने के लिये अतिआवश्यक है। पूरी तरह से अपनी डाइट को बदलाव देना या कुछ खास तरह की खानपान की चीजों को बंद कर देने से आपके शरीर और दिमाग पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इसलिये, इसका स्मार्ट तरीका है कि छोटे-छोटे कदम उठायें, जब तक कि आपके हेल्थ एक्सपर्ट आपको सलाह ना दें।

हैप्पी न्यूट्रिशन मंथ!

(नमामी अग्रवाल, सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट से बातचीत पर आधारित)

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *