Bird Flu को लेकर अलर्ट हुए अधिकारी, दिल्ली में नहीं मिला अब तक कोई मामला



कोरोना वायरस संक्रमण के साथ ही अब देश के कई राज्यों में पक्षियों की बर्ड फ्लू से मौत के मामले सामने आने के बाद दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार भी अलर्ट है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद दिल्ली सरकार ने भी निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत पक्षियों की मौत से संबंधित कोई भी मामला सामने आने पर तुरंत स्टेट नोडल पशुपालन विभाग को रिपोर्ट करने को कहा गया है। विभाग पक्षी के सैंपल को जांच करने के लिए लैब भेजेगा, जिससे पता लगाया जा सके कि उसकी मौत का सही कारण क्या है? पशुपालन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सभी 11 जिलों में 48 डॉक्टर तैनात हैं। इनका काम सैंपल एकत्रित करना होगा। हालांकि अभी दिल्ली में कोई बर्ड फ्लू से संबंधित मामला सामने नहीं आया है।
वहीं वन विभाग के अधिकारी ने भी बताया कि तीनों डिविजन के डिप्टी कंजरवेटर ऑफिसर को मॉनिटरिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। झील या सेंचुरी में किसी पक्षी की मौत पर तुरंत पशुपालन विभाग को रिपोर्ट करने को कहा गया है। इसके अलावा सरकार की तरफ से दिल्ली में पार्को और झीलों की देखरेख करने वाली एजेंसियों डीडीए और नगर निगम को भी मॉनिटरिंग बढ़ाने के लिए कहा गया है। पार्कों और झीलों के किनारे बड़ी संख्या में घरेलू और प्रवासी पक्षी आते हैं।
जागरण संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकरार द्वारा जारी गाइडलाइन के बाद दिल्ली सरकार ने टीमें तैनात कर दी हैं। इसके तहत 11 जिलों में 48 डॉक्टर सक्रिय रहेंगे और इनका काम सैंपल एकत्रित करना होगा। वहीं, एक भी पक्षी की मौत पर तुरंत पशुपालन विभाग को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही पार्कों और झीलों की देखरेख करने वाली एजेंसियों को भी मॉनिटरिंग बढ़ाने को कहा गया है। यह भी कहा गया है कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते तब तक राजधानी दिल्ली में जहां भी बहुतायत में पक्षी मिलते हैं वहां कीटाणुरोधक व चूने का छिड़काव किया जाए। इसके अलावा, सभी संबंधित जगह पर एंटी वायरस स्प्रे (सोडियम हाईपोक्लोराइड) का छिड़काव किया जाए।