Jharkhand Coronavirus Update: झारखंड में आज मिले 151 कोरोना पॉजिटिव, 47 रांची में; जानें ताजा हाल



Jharkhand Coronavirus Update राज्य में नए संक्रमित मिलने से अधिक पुराने मरीजों के स्वस्थ होने से एक बार फिर सक्रिय मामले में कमी आई है। मंगलवार को भी राज्य में जहां 151 ही नए संक्रमित मिले, वहीं इससे काफी अधिक कुल 255 पुराने मरीज स्वस्थ भी हुए। इससे अब संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 1,402 हाे गई है।
रविवार को राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 13,114 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिनमें 151 संक्रमित पाए गए। लंबे समय बाद किसी भी जिले में 50 या इससे अधिक संक्रमित नहीं मिले। सबसे अधिक 47 मामले रांची में मिले। इसके बाद पलामू में 16, बोकारो में 14 तथा पूर्वी सिंहभूम में 12 नए मामले मिले। चतरा, गोड्डा, साहिबगंज तथा पाकुड़ में कोई संक्रमित नहीं मिला। अन्य जिलों में दस से कम संख्या में ही संक्रमित मिले हैं। इधर, हजारीबाग तथा रांची में एक-एक मरीज की मौत इलाज के क्रम में हो गई।