Bird Flu Alert: पंजाब में बर्ड फ्लू संकट के बीच बाजार में लुढ़का अंडा, लुधियाना में रिटेल में छह रुपये का एक



Bird Flu Alert: उत्तर भारत में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है। नतीजतन बाजार के सेंटीममेंट बिगड़ गए हैं। पंजाब के बाजाराें में अंडे की कीमतों में लगातार गिरावट का दौर जारी है। पिछले पांच दिन से मार्केट में अंडे की कीमतों में गिर रही हैं। पांच दिन पहले अंडे के दाम 574 रुपये प्रति सैंकड़ा थे, जोकि अब 520 रुपये प्रति सैंकड़ा पर आ गए हैं। रिटेल में एक अंडा अब छह रुपये का मिल रहा है।
जानकारों का कहना है कि बर्ड फ्लू से बाजार में पैनिक है और बिक्री में तीस फीसद से अधिक की कमी आ चुकी है। यही हाल चिकन बाजार का भी है। चार दिन पहले 95 रुपये में बिकने वाले ब्रायलर के दाम अब कम होकर 65 रुपये पर पहुंच गए हैं। अभी इसमें भी और कमी आने का अनुमान है।
चिकन एवं अंडे के सेवन से बर्ड फ्लू होने की पुष्टि नहीं
कारोबारियों का तर्क है कि अभी तक चिकन एवं अंडे के सेवन से बर्ड फ्लू होने की पुष्टि नहीं हुई है। बावजूद इसके अफवाहों का बाजार गर्म है और इसी के चलते कीमतों में गिरावट का रूख जारी है। उधर कारोबारी वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं। यह संकट पोल्ट्री उद्योग का बड़ा नुकसान कर सकता है। कोविड महामारी के बाद मुश्किल से कारोबार चलना शुरू हुआ था, अब इस नई मुसीबत ने सिरदर्दी बढ़ा दी है।
बर्ड फ्लू की अफवाह के बीच अंडे की कीमतों में कमी
प्रोग्रेसिव पोल्ट्री फामर्स एसोसिएशन के चेयरमैन संजीव बस्सी के अनुसार बर्ड फ्लू की अफवाह के बीच ही अंडे की कीमतों में कमी आ रही है। आने वाले कुछ दिन तक यह सिलसिला जारी रह सकता है। उन्होंने कहा कि मांग में लगातार गिरावट आ रही है। ट्रेडर माल की खरीददारी से हाथ खींच रहा है। दूसरे इस संकट के चलते पोल्ट्री उद्योग में विस्तार की प्रक्रिया पर भी ब्रेक लग गया है।