10 April, 2025 (Thursday)

AGRA CoronaVirus News Update: आगरा में थमी संक्रमण की चाल, 30 आए नये मामले

आगरा, जागरण, संवाददाता। राहत भरी बात है कि कोरोना के बढ़ते मामलों में कुछ हद तक लगाम लग चुकी है। वहीं कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार शाम को 30 नये मामले आये हैं। इससे पहले

रविवार शाम को 31 नये मामले आए थे। अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9881 पर आ गया है। मृतक संख्‍या 169 हो चुकी है। एक्टिव केस घटकर 323 हो गए हैं। आगरा में अब तक कुल 9389 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। सोमवार तक 392138 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। ठीक होने की दर बढ़कर 95.02 फीसद पर आ चुकी है।

कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ रही है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 988 पहुंच गई है। एसएन मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टर, न्यू आगरा के एक ही परिवार के दो सदस्य, सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती हनुमान नगर निवासी मरीज, मारुति एस्टेट, फ्रेंडस विहार दयालबाग, सुल्तानपुरा गुम्मट, राम नगर जगदीशपुरा, एमएम गेट निवासी मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित 9389 मरीज ठीक हो चुके हैं, इस तरह कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का फीसद 95.02 पहुंच गया है। वहीं, 169 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के 323 सक्रिय केस हैं।

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

दिसंबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 दिसंबर, 95 नए, कुल  कोरोना संक्रमित 9326, 165 की मौत, 8488 लोग हुए ठीक।

02 दिसंबर, 78 नए, कुल  कोरोना संक्रमित 9406, 166 की मौत, 8598 लोग हुए ठीक।

03 दिसंबर, 54 नए, कुल  कोरोना संक्रमित 9458, 167 की मौत, 8647 लोग हुए ठीक।

04 दिसंबर, 65 नए, कुल  कोरोना संक्रमित 9523, 167 की मौत, 8728 लोग हुए ठीक।

05 दिसंबर, 47 नए, कुल  कोरोना संक्रमित 9570, 167 की मौत, 8796 लोग हुए ठीक।

06 दिसंबर, 53 नए, कुल  कोरोना संक्रमित 9623, 167 की मौत, 8867 लोग हुए ठीक।

07 दिसंबर, 41 नए, कुल  कोरोना संक्रमित 9664, 167 की मौत, 8921 लोग हुए ठीक।

08 दिसंबर, 20 नए, कुल  कोरोना संक्रमित 9684, 168 की मौत, 9015 लोग हुए ठीक।

09 दिसंबर, 26 नए, कुल  कोरोना संक्रमित 9710, 168 की मौत, 9111 लोग हुए ठीक।

10 दिसंबर, 44 नए, कुल  कोरोना संक्रमित 9754, 168 की मौत, 9164 लोग हुए ठीक।

11 दिसंबर, 44 नए, कुल  कोरोना संक्रमित 9795, 169 की मौत, 9228 लोग हुए ठीक।

12 दिसंबर, 25 नए, कुल कोरोना संक्रमित 9820, 169 की मौत, 9269 लोग हुए ठीक।

13 दिसंबर, 31 नए, कुल कोरोना संक्रमित 9851, 169 की मौत, 9347 लोग हुए ठीक।

14 दिसंबर, 30 नए, कुल कोरोना संक्रमित 9881, 169 की मौत, 9389 लोग हुए ठीक।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *