नाबालिक किशोरी को लेकर भागा युवक गिरफ्तार ।



लखनऊ :सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के बिजनौर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा बिजनौर से नाबालिग किशोरी को कहारन टोला सतरिख रोड चिनहट निकट डाकघर निवासी अन्ना कश्यप पुत्र मिश्रीलाल कश्यप उम्र 22 वर्ष , 3 दिन पूर्व बहला फुसलाकर भगा ले गया था जिसकी लिखित शिकायत लड़की के परिजनों द्वारा बिजनौर पुलिस चौकी व थाना सरोजिनी नगर में की गई थी । आज शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर बिजनौर चौकी प्रभारी वैभव कुमार सिंह व सहयोगी पुलिस टीम के साथ चिनहट चौराहे के पास से किशोरी व युवक को गिरफ्तार कर लिया जो कहीं भागने की फिराक में थे । जानकारी में आया कि लड़की का ननिहाल चिनहट मे ही लड़के के घर के पास मे था, जहां इस किशोरी का आना जाना होता रहता था वही पर दोनों की मुलाकात हुई और दोनों में प्रेम संबंध बन गया । किशोरी के नाबालिक होने के कारण युवक व किशोरी दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है । सहायक प्रभारी निरीक्षण पुलिस चौकी बिजनौर ने बताया मेडिकल पश्चात किशोरी के नाबालिक होने के कारण युवक क़ा चालान कर जेल भेजा जा रहा है ।