पास्को एक्ट का फरार अभियुक्त गिरफ्तार ।



सरोजनी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहीद पथ के पास से आज सुबह. मुखबिर की सूचना पर पास्को एक्ट में फरार चल रहा अभियुक्त मनोज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभियोगी मनोज पुत्र रजितराम उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी गोडियन पुरवा मजरा जगता जलालपुर, थाना हुजूरपुर ,जनपद बहराइच नादरगंज इंडस्ट्रियल एरिया स्थित महेश नमकीन कंपनी में कार्य करता था । यहीं पर उसके गांव के घर के सामने रहने वाली नाबालिक किशोरी भी साथ ही महेश नमकीन कंपनी में काम करती थी । मनोज नादरगंज के गिंदन खेड़ा मे किराये के मकान मे रहता था । मनोज 9 अगस्त को किशोरी को बहला-फुसलाकर कहीं लेकर चला गया । जिसकी जानकारी होने पर नाबालिक किशोरी के पिता नौमी लाल पुत्र सतगुरु निवासी गोडियन पुरवा थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच को जब हुई तब उन्होंने 10 अगस्त 2020 को अपनी बेटी को मनोज द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की लिखित तहरीर दी जिस पर सरोजिनी नगर पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 421 / 2020 आईपीसी की धारा 363, 366( क), 376 व पास्को एक्ट 3 / 7 (2) पंजीकृत कर अभियोगी की तलाश शुरू की किशोरी कुछ दिन बाद मिल गयी लेकिन अभियोगी तब से फरार चल रहा था ।जिसे सरोजनी नगर पुलिस द्वारा शहीद पथ तिराहे के पास से गिरफ्तार कर चिकित्सीय परीक्षण करा कर जेल भेज दिया है ।