यहियागंज में सजी अवैध पटाखों की दुकानें, हादसे को दावत



patakha bazar in yahiyaganj
यहियागंज में लगी पटाखों की सौ से अधिक दुकानें
पुलिस की नाक के नीचे हो रहा पटाखों का अवैध कारोबार
लखनऊ। स्वरूप समाचार
शहर के सबसे व्यस्त भीड़-भाड़ वाले इलाके यहियागंज में अवैध रूप से पटाखे की दुकानें सज गई है। प्रशासन और पुलिस की नाक के नीचे सैकड़ों दुकानों पर से प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री की जा रही है। यहां पर चाइनीज पटाखों के साथ-साथ देसी पटाखें भी खुले आम बेचे जा रहा रहे हैं। इससे पहले कई बार पटाखों की दुकानों पर यहां आग लग चुकी है। हालांकि प्रशासन ने हरदोई रोड स्थित पटाखा बाजार में पटाखों की बिक्री करने की जगह दुकानदारों को दी गई है। प्रशासन के आला अधिकारियों का कहना है कि इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
पुराने लखनऊ के सबसे बड़े कारोबारी स्थल यहियागंज में दिवाली से पहले अवैध रूप से पटाखों की सैकड़ों दुकानें लग चुकी है। जानकारों की मानें तो करीब सौ से अधिक पटाखों की दुकानें खुल गई है। इन पर लगाम कसने वाले अपनी आंखें बंद कर किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। इन दुकानों पर चाइनीज पटाखों के साथ प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री भी धड़ल्ले से हो रही है। ऐसा नहीं है कि पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है, सेटिंग के खेल के साथ इन दुकानों का संचालन किया जा रहा है।
हो सकता है बड़ा हादसा
यहियागंज का शहर का सबसे बड़ा कारोबारी स्थल है। यहां पर बड़ी संख्या में प्लास्टिक, कपड़े और बर्तनों की होल की दुकानें है। जहां पर पूरे प्रदेश से व्यापारी सामान खरीदने आते हैं। बाजार इतना तंग है कि कोई बड़ी गाड़ी अंदर नहीं जा सकती है। यहां तक इन बाजारों में पैदल चलना भी किसी मुसीबत से कम नहीं है। ऐसे में रकाबगंज से नादान महल रोड व यहियागंज के अंदर पटाखों की होल सेल दुकानें सज गई है। ऐसे में एक हल्ली सी चिंगारी किसी बड़े हादसे में तब्दील हो चुकी है। जानकारों की मानें तो ये सभी दुकानें अवैध रूप से लगाई है। इन दुकानों से मोटी वसूली की जा रही है।