दहेज हत्या के वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार



श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती अरविन्द कुमार मौर्य द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे व क्षेत्राधिकारी इकौना श्री महेन्द्र प्रताप शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना गिलौला प्रभारी निरीक्षक श्री वृजेश द्विवेदी मय टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील सम्बन्धित धाराओं में वांछित अभियुक्त/अभियुक्ता 1.रामगोपाल पुत्र अंगनू 2.अंगनू (ससुर) 3- अंगनू की पत्नी (सास) निवासीगण विजयपुर सिसवा थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती को मुखबिर की सूचना पर ग्राम सिसवा नहर के पास से गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया।