04 April, 2025 (Friday)

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव परिजनों ने लगाया हत्या किए जाने का आरोप ।

लखनऊ: सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरसन्ड रेलवे स्टेशन के पास सिंह देवी मंदिर और रेलवे गुमटी के बीच के स्थान पर लखनऊ कानपुर रेलखंड रेलवे ट्रैक के किनारे ग्राम लोनहा निवासी नेकराम पुत्र स्वर्गीय भोपाल उम्र लगभग 25 वर्ष का शव पड़ा मिला जिसके जानकारी परिवार वालों को आज शनिवार सुबह 7:30  के आसपास सरोजिनी नगर के पुलिस द्वारा सूचना देने पर मिली । सरोजिनी नगर पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है
 प्रार्थी के भाई राम बालक ने बताया कि मेरा भाई रात्रि 8:00 बजे घर से निकला था और कुछ देर से आने की बात कही थी । वह पास ही के गांव पिपरसन्ड में दिनेश का ट्रैक्टर चलाने का काम करता था । रात्रि में उसके ना आने पर हम लोगों ने समझा कि शायद किसी कार्य से वहीं रुक गया हो ।मेरे भाई क़ा अभी दो वर्ष पूर्व विवाह हुआ है, बच्चे नही है।  जब मैंने अपने भाई का शव देखा उसकी स्थिति देखकर मुझे उसकी हत्या किए जाने की शंका है ।  प्रार्थी का एक मुकदमा जमीनी विवाद के संबंध में श्रीमती विमला देवी पत्नी टिंकल मुनियन मजरा मुल्लाही खेड़ा ग्राम नटकुर थाना सरोजिनी नगर लखनऊ से न्यायालय तहसीलदार न्यायिक के यहां चल रहा था ।  जिसका निर्णय उक्त न्यायालय द्वारा दिनांक 11 मई 2010 को प्रार्थी के पक्ष में हो गया है इसलिए मुझे आशंका है कि इस घटना में श्रीमती विमला की संलिप्तता हो सकती है जिस संबंध में मैंने थाना सरोजिनी नगर को लिखित तहरीर दी है । प्रभारी निरीक्षक सरोजनी नगर में बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *