स्वच्छता को इबादत या पूजा की तरह जीवन का हिस्सा बनाएं: नगरायुक्त
सहारनपुर। विशेष सफाई अभियान के तहत मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने शनिवार को अनेक पार्षदों तथा निगम के अधिकारियों के साथ पैदल घूमकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया और कोरोना से जंग जीतने के लिए स्वच्छता को अपना संस्कार बनाने की अपील की। चिलकाना रोड़ स्थित गोलकोठी से मेयर व नगरायुक्त द्वारा सड़क पर झाडू लगाकर अभियान की शुरुआत की गयी। भाजपा के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने भी अभियान में भागेदारी की।
महानगर में चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत शनिवार को गोलकोठी से की गयी। मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, पार्षद मानसिंह जैन, मनोज जैन व पार्षद शहजाद के अलावा सहायक नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ. कुणाल जैन, मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर, उमंग सुनहरा कल के मयंक पांडेय आदि ने गोल कोठी से सड़क पर झाडू लगाकर अभियान की शुरुआत की। महावीर काॅलोनी के अध्यक्ष मनोज जैन, मंत्री संदीप जैन, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र जैन, मुकेश जैन, अरुण जैन, अमरीश, निष्काम व राकेश जैन ने अभियान में भागेदारी करते हुए अपनी काॅलोनी की समस्याओं से नगरायुक्त को अवगत कराया। उन्होंने शीघ्र निराकरण का भरोसा दिया।
मेयर व नगरायुक्त और पार्षदों ने सड़क पर पैदल भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया और स्वच्छता को अपना संस्कार बनाने की अपील की। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता गांधी ने जीवन में देश की आजादी के बराबर ही स्वच्छता को भी महत्व दिया था। उन्होंने कहा कि स्वयं साफ रहना और अपने परिवेश को साफ रखना ईश्वरीय कार्य है, लोगों को चाहिए कि वे इबादत या पूजा की तरह ही स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। अभियान के दौरान वाहनों द्वारा कोरोना से बचाव और स्वच्छता को अपनाने का प्रचार तथा ं सैनेटाइजर का छिड़काव भी किया गया। इसके अलावा बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारियों द्वारा सड़क पर सफाई व कूड़ा उठान का कार्य करते हुए एंटी लार्वा, मेलाथियान, चूना व ब्लीचिंग आदि का छिड़काव किया गया। अभियान में आईटीसी उमंग सुनहरा कल के तबरेज़, सुनील, निकेश, महदुल इस्लाम, अजय, सागर, अनुराग, कमल व अर्श सहित बड़ी संख्या में वालंटियर्स ने भी भागेदारी की।