05 December, 2024 (Thursday)

एसडीए अप्रूव्ड यमुनोत्री एंक्लेव कॉलोनी का भव्य भूमि पूजन, खरीदारों का उमड़ा हुजूम

सहारनपुर अंबाला रोड स्थित यमुनोत्री एंक्लेव के भव्य पूजन मैं नगर के गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद एवं खरीदारों का उमड़ा हुजूम यमुनोत्री एनक्लेव के संचिका संचालकों ने बताया कि अंबाला रोड के पांचवे माइलस्टोन पर पीएनटी सेंटर के समक्ष यमुना एनक्लेव में सिंगल गेट सोलर स्ट्रीट लाइट 35 तथा एजुकेशन इंस्टीट्यूशन के नजदीक 24 घंटे सुरक्षा हॉस्पिटल पेट्रोल पंप बैंक आदि की निकट होने के कारण जनपद के ग्राहकों की पहली पसंद बना बन चुका है यमुनोत्री एनक्लेव के  प्रमोटर्स ने बताया कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा इस कॉलोनी में ग्राहकों के लिए बैंकों द्वारा आवासीय ऋण भी आसानी से उपलब्ध है तथा हर आय वर्ग के लोगों के लिए फ्लैट एवम्  प्लाट्स की विशेष व्यवस्था की गई है इस अवसर पर प्रमोटर्स रणदीप सिंह पुण्डीर,चैयरमैन ,विनोद पवार, संजीव कपूर ,जसवीर सिंह विनोद राणा, सुनील सूर्री,आईआईए के पूर्व अध्यक्ष राम जी सुनेजा, मुरली खन्ना, महेंद्र सिंह महंगी भाजपा नेता अरविंद शर्मा पूर्व बार  अध्यक्ष सचिन शर्मा ,भारत खन्ना, सोनू चौधरी ,नरेंद्र बालियान, सरदार एमपी सिंह ,भाजपा नेता दीपक सैनी मौजूद रहे मौजूद रहे

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *