सपा नेताओ ने जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मांगे वोट



कन्नौज। शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन खण्ड आगरा से सपा के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने के लिए सपा नेता लगातार जनपद के शिक्षकों व ग्रेजुएट लोगो से सम्पर्क कर सपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील कर रहे हैं।
इसी कड़ी में समाजवादी एस सी एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रामवीर कठेरिया की अगुवाई में सपा नेताओ ने आगरा खण्ड से शिक्षक प्रत्याशी देवेंद्र सिंह हउवा चौधरी व स्नातक प्रत्याशी डॉ असीम यादव के लिए वोट मांगे और सपा प्रत्याशियों को जिताने का अनुरोध किया।
सपा नेताओं ने सदर क्षेत्र के नेरा गांव स्थित सुभाष इंटर कॉलेज, ग्वाल मैदान स्थित केके इंटर कॉलेज, लाला श्याम लाल इंटर कॉलेज, एस बी एस इंटर कॉलेज, शिवाजी नगर स्थित अशोक कुमार इंटर कॉलेज नंदन इंटर कॉलेज मियागंज, राजकीय उच्चतर महाविद्यालय मित्रसेनपुर आदि में जाकर शिक्षको व ग्रेजुएट लोगो से सपा प्रत्याशियों को वोट देने का अनुरोध किया। इस अवसर पर सपा नेता माधवेंद्र सिंह, रामबाबू, फकीरचंद चौधरी आदि मौजूद रहे।