04 April, 2025 (Friday)

डीएम एसपी ने मतदान स्थलों का किया निरीक्षण

मतदान स्थल से 200 मीटर दूर रहेंगी राजनीतिक पार्टियां
कोविड-19 का रखना होगा पूरा ख्याल
 कन्नौज। आयोग एंव कोविड-19 के नियमो का सक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाये। मतदेय स्थलों पर साफ- सफाई एंव पानी की व्यवस्था दुरूस्त की जाये। विद्युत की निर्वाध आपूर्ति सुनिश्चित करें। शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल उपस्थित रहे।
 उक्त निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एंव पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश विधान परिषद आगरा खण्ड शिक्षक/स्नातक द्विवार्षिक निर्वाचन- 2020 के क्षेत्र पंचायत तिर्वा, नगर पंचायत तिर्वा एंव क्षेत्र
पंचायत कन्नौज में मतदेय स्थलों का निरीक्षण करते हुये दिये। उन्होनें बताया कि जनपद में कुल 29 बूथ बनाये गये है, जिसमें से 21 बूथ स्नातक बनाये गये तथा 8 बूथ शिक्षक के बनाये गये हैं। उन्होनें निर्देशित करते हुये कहा कि प्रत्येक मतदेय स्थल पर अलग-अलग कोविड-19 हेल्पडेस्क की स्थापना की जाये।
इसके साथ ही उन्होनें यह भी निर्देश दिये कि प्रत्येक मतदेय स्थल पर सैनेटाइजर एंव मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये तथा बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को मतदेय स्थल के प्रवेश वर्जित किया जाये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि मतदेय स्थलों पर किसी भी प्रकार गंदगी नही रहनी चाहिए। उन्होनें निर्देशित किया कि समस्त मतदेय स्थलों पर साफ-सफाई, पानी, विद्युत आदि की व्यवस्था दुरूस्त करें। उन्होंने निर्देशित करते हुये कहा कि मतदेय स्थलों पर फर्नीचर, दरवाजे,खिड़की आदि मतदान में प्रयोग की जाने वाले सामग्री की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये।
उन्होनें कहा कि मतदेय स्थल से 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार का वाहन नही आना चाहिए एंव 200 मीटर की परिधि में किसी भी राजनैतिक पार्टियों के टेंट नही लगे होने चाहिए, जिससे मतदाता प्रभावित हो सके। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी तिर्वा, खण्ड विकास अधिकारी तिर्वा,कन्नौज आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *