उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नति होने पर एसपी ने स्टार लगाकर दी बधाई



कन्नौज। पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह व प्रतिसार निरीक्षक बृजेश पाठक द्वारा आज पुलिस कार्यालय में जनपद में तैनात तीन मुख्य आरक्षियो को उपनिरीक्षक सशत्र पुलिस पद पर पदोन्नति होने पर स्टार लगाकर शुभकामनाओं सहित बधाई दी गई और उनके द्वारा आमजन की सुरक्षा को लेकर किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की गई।
मुख्य आरक्षियो में सुभाष चंद्र, बनवारी लाल शर्मा, हरिओम द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए उनकी उपनिरीक्षक सशत्र पुलिस के पद पर पदोन्नति हुई है।
जनपद पुलिस के आला अधिकारियों समेत सभी पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें बधाई दी गई।