अधिवक्ताओं ने अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन



गुरसहायगंज कन्नौज। साथी अधिवक्ता पर हुए जान हमले को लेकर अधिवक्ता द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में पुलिस द्वारा की जा रही लापरवाही के कारण अभी तक कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है जिसको लेकर अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौपा।
ज्ञात हो कि गत दिनों पूर्व तालग्राम निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता शिवकुमार सिसोदिया के ऊपर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था जिसमें अधिवक्ता शिवकुमार सिसोदिया द्वारा आरोपियों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था परंतु पुलिस की लापरवाही के चलते आज तक कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका है।
इसी से नाराज अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा जिसमें अधिवक्ताओं ने मांग करते हुए कहा है कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। इस दौरान कन्नौज बार एसोसिएशन अध्यक्ष राम भजन पाल बार एसोसिएशन के महासचिव कृष्णकांत यादव नाजिम अख्तर रामेंद्र त्रिवेदी अजय यादव रामबाबू खान मुस्तफा सुनील कुशवाहा इरशाद खान सलमान खान नईम खान सुरेंद्र पाल सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।