किसान अध्यादेश के विरोध में भाकियू ने किया चक्का जाम



जिलाध्यक्ष ने उप जिलाधिकारी को सौंपा चार सूत्री ज्ञापन गुरसहायगंज कन्नौज। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय आवाहन पर सरकार द्वारा पास किए गए 3 किसान बिलो के विरोध में सड़क पर उतर कर चक्का जाम कर दिया जिससे पुलिस प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया जिला अध्यक्ष शमीम सिद्दीकी ने उप जिलाधिकारी को 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर पंजाब तथा हरियाणा के किसान नेताओं पर लगे मुकदमे वापस लेने की जोरदार मांग उठाई है।
शुक्रवार को जिलाध्यक्ष शमीम सिद्दीकी के नेतृत्व में सैकड़ों किसान पदाधिकारियों ने लामबंद होकर जीटी रोड पर जाम लगा दिया किसानों ने अध्यादेश के विरुद्ध केंद्र व प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की जैसे ही चक्का जाम की खबर प्रशासन को ही आनन-फानन में भारी संख्या में पुलिस व पीएसी बल के साथ पहुंचे छिबरामऊ उप जिलाधिकारी देवेश कुमार गुप्ता सदर क्षेत्र अधिकारी शिवप्रसाद ने किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन काफी देर तक किसानों की अध्यादेश के विरोध में नारेबाजी होती रही जिलाध्यक्ष शमीम सिद्दीकी ने इस दौरान कहा कि केंद्र सरकार किसानों की उपज का सही मूल्य नहीं दिलवा पा रही है बिचौलियों को भंडारण की खुली छूट सरकार ने दे दी है ताकि सरकार द्वारा पास किए गए किसान बिल के अधीन किसानों को कार्य करने के लिए मजबूर कर सके।
.
उन्होंने कहा पराली जलाने पर जिन किसानों पर मुकदमें लगे हैं उन्हें सरकार को वापस लेना पड़ेगा उन्होंने कहा कि चीन सरकार द्वारा पारित की गई 3 अध्यादेशों के विरोध में हरियाणा पंजाब के किसान नेताओं द्वारा जब विरोध किया गया तो सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन द्वारा इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है जिसको लेकर पूरे देश के किसान आंदोलन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि प्रशासन पराली जलाने को लेकर तथा अध्यादेश के विरोध में किसानों व नेताओं पर लगाए गए मुकदमे वापस ले उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को सभी फसलों पर लागू करते हुए कानून बनाया जाए समर्थन मूल्य से कम पर खरीद करने को अपराध की श्रेणी में शामिल किया जाए किसानों पर दर्ज किए गए सभी मुकदमों को वापस लिया जाए उधर जिलाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को संबोधित 4 सूत्री ज्ञापन छिबरामऊ उप जिलाधिकारी को सौंपा है मौके पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कुसुम चौहान जिला उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी बबलू जिला कोषाध्यक्ष मारूफ खान जिला सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह बबलू ठाकुर मोइन अहमद डॉ साजिद हुसैन मतीन अहमद बबलू नेता वसीम सिद्दीकी नसीम सिद्दीकी ठाकुर महेंद्र सिंह नन्हे भैया जगमोहन त्रिपाठी अशोक कश्यप दिनेश दिवाकर अकील फारुकी रामनारायण कृष्ण मुरारी मिश्रा रोहित सुरेश सिंह इशरत हुसैन हरिनारायण अनूप कुमार मतीन खान सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।