मिशन शक्ति के तहत कार्यशाला का हुआ आयोजन



कन्नौज। उत्तरप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व जनपद न्यायाधीश प्रवीण कुमार जैन के निर्देश पर पुलिस कार्यालय सभागार में मिशन शक्ति अभियान को दृष्टिगत रखते हुए पॉक्सो अधिनियम व मिसिंग बच्चों से संबंधित अपराध में विवेचना पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिन कुमार दीक्षित ने पॉक्सो अधिनियम में विवेचना और सामान्यतः आने वाली कठिनाइयों का जिक्र किया जिसमें पीड़ित की आयु का निर्धारण कैसे किया जाये व साइंटिफिक तरीके से विवेचना में क्या सावधानी बरती जाये प्रमुख मुद्दा रहा।
इसके साथ ही सभी थाना स्तर पर एक मिनी लाइब्रेरी गठित करने का सुझाव भी दिया गया जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार व सीओ सदर शिव कुमार द्वारा शीघ्र ही पुलिस अधीक्षक से इस विषय पर बात करने का आश्वासन दिया गया।
सचिव द्वारा सभी पुलिस निरीक्षकों से अपने क्षेत्र स्तर पर सभी स्कूल, कॉलेज, बाल संप्रेक्षण गृह आदि का भी समय समय पर निरीक्षण करते रहने का भी सुझाव दिया और कहा कि अपराध ना हो इसके लिए प्रो अप्रोच से काम करना आवश्यक है।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, सीओ शिवकुमार व संयुक्त निदेशक अभियोजन पी सी द्विवेदी ने भी पॉक्सो अधिनियम से संबंधित कानूनी बारीकियों पर उपस्थित पुलिस कर्मियों को अवगत कराया और कहा कि विवेचना करते समय विवेचक को निडर होकर बिना किसी दबाव के गंभीरता से साक्ष्य संकलन करना चाहिये जिससे कि अपराधी को सजा दिलायी जा सके।
कार्यक्रम का संचालन महिला थाना निरीक्षक पूनम अवस्थी द्वारा किया गया।