रा शहर मेरा घर, सबकी समस्याएं मेरी समस्याएं: नगरायुक्त -स्टेट बैंक कॉलोनी में लोगों से समस्याओ को लेकर नगरायुक्त ने किया विमर्श
सहारनपुर। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने ब्रहस्पतिवार को स्टेटबैंक कॉलोनी व आस पास की करीब एक दर्जन कॉलोनियों के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपकी समस्याएं मेरी समस्याएं है,पूरा शहर मेरा घर है। हर कोई चाहता है उसका घर साफ सुथरा रहे और उसमें कोई समस्या न रहे।
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह स्टेटबैंक कॉलोनी में नगर निगम द्वारा आईटीसी मिशन सुनहरा कल से सम्बद्ध उमंग के सहयोग से आयोजित जीरो वेस्ट समारोह में शामिल क्षेत्र की करीब एक दर्जन कॉलोनियों के लोगों से स्वच्छता और अन्य समस्याओं को लेकर विमर्श कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि अपने द्वारा उत्पादित कूडे़ का सही निस्तारण करायें। इसके लिए घरों में खाद बनाये और बाकि कचरा निगम कर्मचारियों को दें। उन्होंने कहा कि अपने वार्ड व मौहल्ले/कॉलोनी का कचरा अपने वार्ड में ही निस्तारित हो यह प्रयास निगम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जो मौहल्ला/कॉलोनी या महिला-पुरुष इसमें बढ़चढ़कर हिस्सेदारी करेगा उसे पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने निगम कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जो लोग अपने घरों में होमकम्पोस्टर लगाना चाहते हैं उन्हें उपलब्ध कराएं।
क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर उन्होंने खाली प्लाट में कूड़ा व गोबर डालने वालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। पानी निकासी की समस्या पर नगरायुक्त ने लोगों को आश्वस्त किया कि तीन दिन के भीतर निगम के अधिकारियों की टीम यहां सर्वे करने आयेगी और तब तकनीकी दृष्टि से सर्वे कराकर समस्या का समाधान कराया जायेगा। उन्होंने लोगों को सफाई निरीक्षक अमित तोमर का मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि सफाई संबंधी किसी भी समस्या के लिए वे उन्हें फोन करें या कंट्रोल रुम में समस्या दर्ज कराएं। क्षेत्र की आशीर्वाद कॉलोनी, रुप विहार, सिद्धार्थ एंक्लेव, राम विहार, अर्जुन नगर व बसंत विहार एक्सटेंशन आदि के धीरज सिंह, खुशीराम शर्मा, सुखपाल सिंह, गजेंद्र सिंह, जनेश्वर शर्मा, सुंदर पंवार व सरोज, शिमला आदि ने जहां पानी निकासी को लेकर समस्याओं से अवगत कराया वहीं क्लेमन टाउन की सारिका गुप्ता सहित अनेक लोगों ने निगम द्वारा बनायी गयी सड़कों व एलईडी लाइटों के लिए निगम की सराहना करते हुए नगरायुक्त का आभार भी जताया। संचालन मंयक पाण्डेय ने किया।