उसंड के ज़ैद ने किया कमाल, बना दिया वेल्डिंग मशीन का आधुनिक मॉडल
( सहारनपुर ) बेसिक शिक्षा विभाग में अध्ययनरत छात्रों हेतु राष्टीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता सहारनपुर के गांव कैलाशपुर में सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में सहारनपुर जनपद के सभी ब्लॉक से कुल 120 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
ब्लॉक साढौली कदीम के उच्च प्राथमिक विद्यालय उसंड के छात्र मोहम्मद ज़ैद ने गैस वेल्डिंग मशीन से मेटल को जोड़कर कम निवेश में आधुनिक मॉडल प्रस्तुत किया। इस माॅडल हेतु ज़ैद को जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। प्रतियोगिता में जैद के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उसके अभिभावकों व अध्यापकों ने हर्ष व्यक्त किया है। ज़ैद की माता श्रीमती तबस्सुम जो कि चिकित्सा विभाग में एएनएम के पद पर कार्यरत हैं, ने बताया कि ज़ैद को बचपन से ही नई-नई चीजें बनाने का शौक है। वह इसी प्रकार वेस्ट मैटेरियल्स कुछ ना कुछ नया बनाता रहता है। आज उसे उसकी इस प्रतिभा का ही पुरस्कार प्राप्त हुआ है। ज़ैद के गुरुजनों ने भी उसकी सफलता पर बहुत हर्ष जताया तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि जैद ने स्कूल के साथ साथ ब्लॉक साढौली कदीम का भी नाम रोशन किया है। इस मौके पर अध्यापक रजनीश सहगल, श्रीमती सुरजीत कौर, संदीप सिंह, श्रीमती तबस्सुम आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।