स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरमंद को दिलवाना प्राथमिकता: आनंद भाटिया
सहारनपुर. एस बी.डी. जिला चिकित्सालय में रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन निवर्तमान प्रमुख अधीक्षक/निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ0 आभा वर्मा की अध्यक्षता में किया गया, विभिन मुद्दों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि अस्पताल में भर्ती प्रत्येक जरूरतमंद मरीज को उचित इलाज पूर्व की भांति मिलता रहेगा,किसी मरीज को कोई समस्या उत्पन्न होने नही दी जाएगी।
डॉ0 आभा वर्मा ने बताया कि जिला चिकित्सालय में सभी को उचित इलाज मिल सके हमने व्यवस्था करवा रखी है मेरे कार्यकाल में किसी भी मरीज को कोई समस्या उतपन्न नही हुई है और मेरे द्वारा ये अंतिम बैठक का आयोजन है।
सदस्य मौलवी फरीद ने बताया कि समिति की बैठक का आयोजन हर माह किया जाता है जो भी प्रस्ताव बैठक में प्राप्त होते है अगली बैठक तक उनका समाधान कर आगामी प्रस्ताव आमंत्रित किये जाते है और सभी मरीजो को उचित इलाज मिल सके इसी के सुगम प्रयास किये जाते है।
आनंद भाटिया ने बताया कि ब्लड बैंक, एक्सरे मशीन से सम्बंधित कुछ समस्याएं सामने आई थी जिसका निस्तारण करने हेतु सभी ने एक सुर में प्रस्ताव को रखा और व्यवस्था को अगली बैठक तक सुचारू बनाने पर सहमति हुई साथ ही स्वास्थ्य योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक में समिति के सचिव डॉ0 अरविंद चौधरी, डॉ0 के.वी.सिंह, देव कुमार, विक्रांत तिवारी व मौ0 आलम मौजूद रहे।