05 December, 2024 (Thursday)

बिना गारंटी लोन लेकर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ उठाएं: नगरायुक्त

सहारनपुर। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत नगर निगम व जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के प्रयासों से तीन हजार पथ विक्रेताओं को बैंकों से ऋण प्राप्त हो चुका है। जबकि साढ़े नौ हजार पथ विक्रेताओं ने आॅन लाईन बैंकों को ऋण के लिए आवेदन किया है। ब्रहस्पतिवार को नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने पथ विक्रेताओं को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में ऋण स्वीकृति संबंधी प्रमाण पत्र सौंपते हुए अन्य पथ विक्रेताओं से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ उठाएं और अपने कारोबार को आगे बढ़ाएं।
कोरोना काल में जिन पथ विक्रेताओं का रोजगार पटरी से उतर गया है उनके रोजगार को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पथ विक्रेताओं के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शुरु की गयी थी। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए महानगर में 12765 पथ विक्रेताओं का सर्वे किया गया था। इनमें से साढे़ नौ हजार पथ विक्रेताओं द्वारा ऋण के लिए आॅन लाईन आवेदन किया गया था। जिनमें से साढे़ तीन हजार पथ विक्रेताओं का ऋण प्राप्त हो चुका है।
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि जिन पथ विक्रेताओं को ऋण प्राप्ति में कोई दिक्कत आ रही है या उन्हें बैंकों द्वारा परेशान किया जा रहा है तो वे जिलाधिकारी या उन्हें उससे अवगत करायें ताकि उनकी समस्या का समाधान कराया जा सके। उन्होंने बताया कि पथ विक्रेता प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ उठाने के लिए नगर निगम आकर आॅन लाईन आवेदन कराये और अपने कारोबार को गति देकर अपने जीवन को खुशहाल बनाएं।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *