05 December, 2024 (Thursday)

वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत त्यागी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन में हुए शामिल

सहारनपुर:देवबन्द से वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत त्यागी ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन में शामिल हो गए है।
नागल के खटोली गाँव मे पत्रकारों की एक बैठक में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने पत्रकार प्रशांत त्यागी को संगठन की सदस्यता प्रदान की।बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष मनदीप शर्मा ने की जबकि संचालन जिला प्रवक्ता मनोज कश्यप ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत त्यागी के संगठन में शामिल होने से संगठन को और ऊर्जा मिलेगी,उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकार उत्पीडन किसी सूरत में नही होबे दिया जाएगा।बैठक को भारत समाचार टीवी चैनल के जिला प्रभारी विशाल कश्यप ने भी संबोधित किया और कहा कि संगठन में ही शक्ति होती है जिसके लिए जरूरी है सभी एकजुट हो कर रहे।बैठक में पत्रकार राज कुमार शर्मा,अनुज स्वामी,शकील अहमद,ओ.पी,जैन,राहुल नोसरान, अफजल सिद्दकी,साजिद,अरुण धीमान सहित नागल,तल्हेडी,देवबन्द के दर्जनों  पत्रकार मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *