05 December, 2024 (Thursday)

निगम की जेसीबी रेलवे रोड पर गरजी, दुकानों के थले ध्वस्त

सहारनपुर। नगर निगम के अतिक्रमण रोधी दस्ते ने ब्रहस्पतिवार को रेलवे रोड पर अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया और सड़क पर बनाये गए उन सब थलों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया जिन पर अवैध रुप से मशीनरी आदि सामान रखा जाता था। निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में दुकान के बाहर सामान रखा पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जायेगी।
नगर निगम ने ब्रहस्पतिवार को रेलवे रोड पर अग्रसेन चैक से घंटाघर तक अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया और करीब चालीस दुकानों के सामने बने थले आदि जेसीबी से ध्वस्त कर दिए। एसएसपी एम चेनप्पा व नरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह के निर्देश पर अतिक्रमण प्रभारी दानिश नकवी के नेतृत्व में नगर निगम का अतिक्रमण रोधी दस्ता ब्रहस्पतिवार को पुलिस बल के साथ रेलवे रोड़ पर जेसीबी लेकर पहुंचा तो अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गयी। दुकानदारों ने आनन फानन में अपना सामान समेटना शुरु कर दिया। लेकिन अतिक्रमण रोधी दस्ते ने दुकानों के सामने बने उन सब थलों को ध्वस्त कर दिया जिन पर दुकानदारों द्वारा अवैध रुप से सामान व मशीनरी रखकर दस से पंद्रह फुट तक कब्जा किया जाता था।
अतिक्रमण प्रभारी दानिश नकवी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान रेलवे रोड मशीनरी एसोसियेशन के पदाधिकारियों से भी वार्ता हुई। उन्हें बताया गया कि ये कार्रवाई एसएसपी व नगरायुक्त के निर्देश पर की गयी है। साथ ही इस बात पर भी सहमति बनी कि भविष्य में कोई भी दुकानदार सड़क पर सामान नहीं रखेगा, और यदि भविष्य में किसी दुकानदार का सामान बाहर पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान रेलवे चैकी प्रभारी सब इंस्पैक्टर जयसिंह भाटी सहित पुलिस बल तथा प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी व उनकी टीम के सदस्यों के अलावा निगम के राजस्व विभाग के धीरज आदि भी मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *