14 November, 2024 (Thursday)

नदीम अंसारी का शॉल ओढ़ाकर  राकेश टिकेत ने किया सम्मानित

छुटमलपुर/ सहारनपुर बेहट तहसील के गांव औरंगाबाद मे भारतीय किसान यूनियन( टिकेत)महापंचायत का आयोजन हुआ जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकेत ने किसान विरोधी काले क़ानून क़ो किसान के साथ धोखा बताते हुए कहा की इस तरह के काले क़ानून मंजूर नही होंगे ।देश का किसान चोतरफ़ा नुक़सान ही नुक़सान झेलता हुआ आ रहा ह ऊपर से हाल ही में तीन काले कनून केंद्र सरकार द्वारा किसानो के ऊपर थोप कर सरकार अपनी किसान विरोधी मानसिकता का पूरा परिचय दे रही है ।राकेश टिकेत ने कहा की हमारा विरोध पूरे देश में जारी रहेगा जब तक सरकार वापस नहीं लेती है।जिला अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने केंद्र सरकार के बनाए काले कानूनों को किसान विरोधी कानून बताया।उन्होंने कहा है कि यह सरकार केवल पूंजीपतियों उद्योगपतियों की सरकार है यह किसानों के लिए एक अभिशाप सरकार है।वहीं मौजूद युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सरदार मनमोहन सिंह ने भी  किसानों की आत्महत्या करने के लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराया।अगर सरकार किसानों की समस्या सुने उनका हल करें उनकी फसलों के सही दाम दे तो अन्नदाता किसान कभी भी आत्महत्या करने पर मजबूर नहीं हुए। इस अवसर पर राकेश  टिकट ने नदीम अंसारी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया है।नदीम अंसारी ने कहा है कि मैं संगठन के लिए तन मन धन से तैयार हूं।जहाँ भी किसान भाइयों के साथ अन्याय होगा।मैं उस अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए संगठन के लिए तैयार रहूंगा।सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने भारतीय किसान यूनियन (टिकेत)संगठन की सदस्यता ग्रहण कीइस मौके पर हजारों लोग मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *