14 November, 2024 (Thursday)

प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थियों को चाबियां सौंपी

सहारनपुर। मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सम्मेलन में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित महिलाओं को मिशन शक्ति’ की नोडल अधिकारी कंचन वर्मा व डूडा के परियोजना निदेशक तथा नगरायुक्त ज्ञानेन्द्रसिंह द्वारा प्रतीक रुप में आवासों की चाबियां सौंपी गयी। इसके अतिरिक्त रजिस्टर्ड पथ विक्रेताओं को भी ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये गए।

जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा नगर निगम के सहयोग से जनमंच में आयोजित महिला सम्मेलन की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत डूडा द्वारा 50 पात्र लोगों को आवास आवंटित किये गए हैं। इनमें से मंगलवार को आयोजित सम्मेलन में दस महिलाओं पिंकीगुलिस्तांबबीताइमरानातबस्सुमकश्मीरीकमलेशमीनापूनम व रेशमा को नोडल अधिकारी कंचन वर्मा व डूडा के परियोजना निदेशक तथा नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने प्रतीकात्मक रुप से आवासों की चाबियां सौंपी। इसके अतिरिक्त नगर निगम व डूडा में रजिस्टर्ड  पथ विक्रेताओं को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत दिये जाने वाले दस हजार के ऋण स्वीकृति प्रमाणपत्र भी सौंपे गए।

प्रतीकात्मक रुप में पांच लाभार्थियों कमलेश पत्नी श्यामसिंहरेखाकाजलबृजपाल व कमलेश पत्नी रामकुमार को ऋण स्वीकृति पत्र तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीक रुप में आवासों की चाबियां सौंपते हुए मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी कंचन वर्मा ने महिलाओं से आह्वान किया कि वे महिला स्वयं सहायता समूहों का विस्तार करें और अन्य महिलाओं को भी सरकार की योजनाओं से जोड़ते हुए देश के विकास में भागीदार बने। उन्होंने महिलाओं से अपनी शक्ति को पहचान कर आगे बढ़ने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वे स्वावलंबी बने ताकि परिवार में दो-दो लोग कमाने वाले बन सकें। उन्होंने महिलाओं से सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न हेल्पलाईनों के नंबर याद रखने का भी सुझाव दिया।

नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने नोडल अधिकारी व सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि महिलाएं आजादी के आंदोलन से लेकर देश के विकास तक महत्वपूर्ण योगदान देती रही हैं। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे स्वच्छता अभियान में भी अपने घर व आस पास के परिवेश को साफ रखकर बच्चों के लिए एक शिक्षक बनें और समाज व राष्ट्र निर्माण मंे अपनी भूमिका निभाएं। कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट सुरेश सोनीजिला विकास अधिकारी मंशाराम यादवजिला प्रोबेशन अधिकारी पुष्पेन्द्र यादवसीडीपीओ अनिता सोनकर के अलावा डूडा के संतोष कुमारबृजभूषणपूनम यादवअर्चना व विजय वशिष्ठ आदि भी मौजूद रहे। परियोजना अधिकारी डाॅ. अनुज प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों का आभार जताया। संचालन मौ.युनुस ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *