नशे में धुत्त पड़ोसी पिता पुत्रों ने घर में घुस महिला संग मारपीट कर की अभद्रता, आशियाना थाना क्षेत्र में देर रात का मामला।



आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने अपने पड़ोसी पिता पुत्रों पर शनिवार देर रात घर में जबरन घुसकर मारपीट करने के साथ अश्लील हरकतें व अभद्र व्यवहार करते का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना आशियाना पहुंचकर पुलिस से नामजद लिखित शिकायत की है। पीड़िता की शिकायत पर स्थानीय पुलिस जांच में जुटी है।
आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर जी ने रहने वाली एक पीड़ित महिला ने अपने पड़ोसी किशोर रावत व उसके बेटे सूरज व सुजीत पर नशे की हालत में जबरन घर में घुसकर मारपीट कर अश्लील हरकतें व अभद्रता का आरोप लगाया है किसी तरह आरोपियों के चंगुल से मुक्त होकर देर रात अपने पति संग स्थानीय थाना आशियाना पहुंचकर पीड़ित महिला ने नामजद लिखित शिकायत की। स्थानीय पुलिस तहरीर लेकर जांच में जुटी है। वहीं पीड़िता के मुताबिक आरोपियों से उनका विवाद विगत दो वर्षों से चल रहा है। जिसकी शिकायत उसने थाने पर की थी लेकिन पुलिस ने दबाव बनाकर आपसी सुलह-समझौता करा दिया था। वहीं आशियाना थाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट का विवाद हुआ था। पीड़िता ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शिकायत की है मामले की जांच की जा रही है।