आई.पी.एस.आर.ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स सोहरामऊ उन्नाव में वेबिनार



आई पी एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स स्थित लखनऊ कानपुर हाईवे सोहरामऊ में वेबिनार 2020 (रोले ऑफ़ वीमेन इन फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड सेक्टर डयूरिंग कोविद-19 पंडेमिक सिनेरियो ) का आयोजन सम्पन हुआ I
इस वेबिनार में देश के फार्मेसी से जुड़े विशेषज्ञों ,शिक्षक-शिक्षकाये व छात्र/छात्राओं ने हिस्सा लिया सभी प्रतिभागियों को उनकी ,ई-मेल पर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया इस वेबिनार में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ (प्रो०) स्वर्णलता सर्राफ निर्देशक पं० रवि शंकर शुक्ला विश्व विद्यालय रायपुर, डॉ कमला पाठक प्रो० एंड डीन उ० प्र० यूनिवर्सिटी
डॉ कमला पाठक ने कोविद -19 के कारण सभी लोगो के जीवन में जो बदलाव आये उसके बारे में चर्चा की- साथ ही उपस्थित सभी विशेष्ज्ञो ने महिलाओ के लिए अतिरिक्त सुविधाएं जैसे (हेल्थ इंश्योरेंस, मातृत्व अवकाश) आदि के सन्दर्भ में चर्चा कीI साथ ही उन्होंने कहा कि महामारी के युग में ऑनलाइन क्लासेज शिक्षा काफी जटिल माध्यम है ये शिक्षकों-छात्र/ छात्राओं के लिए चुनौती पूर्ण: कार्य हैI
इस कार्यक्रम का संचालन फार्मेसी विभाग के निर्देशक डॉ संबित कुमार परिदा एवम एन त्रिलोचना ने किया Iसंस्थान के संथापक श्री बद्री विशाल तिवारी जी एंव अध्यक्ष डॉ० जितेंद्र तिवारी जी ने इस वेबिनार में सम्मिलित हो कर सभी विश्ष्ट अतिथियों, विशेष्ज्ञो,शिक्षकों व छात्र/छात्राओं का अभिनन्दन करते हुए कहा कि, वर्त्तमान समय में महिलाये विभिन्न कार्यो में अहम भूमिका निभा रही है Iऔर हम सभी को महिलाओ को सभी क्षेत्रो में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए I