05 December, 2024 (Thursday)

दोस्त ही निकला दोस्त का हत्यारा – मृतक आरोपी की बहन पर रखता था गन्दी नजर ,योजना बनाकर उतारा मौत के घाट

 

उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र में एक दोस्त ने अपने दोस्त की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसका दोस्त उसकी बहन पर बुरी नजर रखता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक नजर हुसैन अपने दोस्त रिजवान की बहन पर बुरी नजर रखता था। जब मृतक के दोस्त रिजवान को यह बात का पता चला तो उसने अपने दोस्त को समझाने का प्रयास किया लेकिन उलटे रिजवान को देख लेने की धमकी देने लगा रिजवान के मुताबिक नजर ने उसे कहा था कि उसने अगर किसी को बताया या एतराज किया तो वह उसे देख लेगा। इसके बाद रिजवान ने नजर की हत्या करने के मकसद से योजना बनाई। रिजवान ने नजर को किसी बहाने से अपने घर बुलाया और यह कहकर अपने साथ चलने को कहा कि उसे सीबीगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तक जाना है। रिजवान नजर की बाइक पर पीछे बैठकर जैसे सीबीगंज के गोविंदपुर को जाने वाले रास्ते पर पहुंचा तभी बाइक चलाते समय नजर को रिजवान ने गोली मारकर हत्या कर दी।

सीबीगंज पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए रिजवान को गिरफ्तार कर लिया साथ ही नजर की हत्या में इस्तेमाल हुआ अवैध तमंचे के साथ कारतूस बरामद कर लिया ।

सीबीगंज प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 22 अप्रैल को रिजवान ने अपनी योजना के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले नजर हुसैन को यह कहकर बुलाया था कि उसे गोविंदपुर तक जाना है। नजर रिजवान की बात सुनकर गोविंदपुर चलने को तैयार हो गया जैसे यह दोनों बाइक से गोविंदपुर पहुंचे तभी रिजवान ने अवैध तमंचे से नजर की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की जो वजह निकलर आई है उसके मुताबिक मृतक नजर हुसैन आरोपी की बहन पर गन्दी नजर रखता था जिसके चलते नजर की हत्या हुई।|

 

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *