तौकीर रजा के खिलाफ इस मुस्लिम महिला ने की ईडी जांच की मांग
बरेली. मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी को लेकर आला हजरत की बहू और आला हजरत हेल्पिंग समिति चलाने वाली निदा खान का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने तौकीर रजा के खिलाफ ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि हम मौलाना तौकीर रजा के बारे में पढ़ते और सुनते आए हैं. उन्होंने बहुत सारे धरने प्रदर्शन किए हैं. साथ सीएए और एनआरसी को लेकर आए दिन धरने किये. उन्होंने हिंदू-मुस्लिम दो पक्षों को भिड़वाने का काम किया है.
निदा खाने कहा कि सबको पता है यूपी में बीजेपी गवर्नमेंट है. यहां लॉ एंड ऑर्डर बहुत ज्यादा सख्त है. देखा जाए 2010 के दंगों में वह सीधे-सीधे आरोपी हैं और तीन गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुके हैं. इसके बाद वह हिरासत में नहीं आए और ना ही कोर्ट में पेश हुए हैं. लगातार तौकीर रज़ा के वीडियो आ रहे हैं. वह ठीक वीडियो में दिखाई देते हैं और उनकी मेडिकल रिपोर्ट्स कभी भी बाहर नहीं आती है सिर्फ वह बातें ही कर रहे हैं उनकी मेडिकल रिपोर्ट गायब है.
मौलाना तौकिर रजा बहुत अच्छी जिंदगी जीते हैं. उनका बेटा ऑस्ट्रेलिया में बहुत बढ़िया जीवन जीते हुए पढ़ाई कर रहा है. ऑस्ट्रेलिया जर्सी में पढ़ाई कितनी महंगी है, मगर कभी कोई यह नहीं सोच पाया कि तौकीर रजा के पास फंडिंग कहां से हो रही है. वह इतनी बढ़िया और आनंद के साथ ऐशोआराम का जीवन कैसे जी रहा है. उसने अपना स्टेटस बहुत अच्छा किया हुआ है. तौकीर रजा का कोई बिजनेस ना कोई व्यापार है और ना ही कोई फैक्ट्री है. यह फंडिंग कहां से आ रही है.
निदा खान ने कहा कि मैं सरकार से मांग करती हूं कि तौकीर रजा के खिलाफ ईडी की जांच होना चाहिए. यह रुपया कहां से आ रहा है और कहां से फंडिंग हो रही है. इसी फंडिंग के चलते देश में नफरत फैलाई जा रही है और जहर घोला जा रहा है. तौकीर की वजह से हिंदू मुस्लिम पक्ष आपस में भिड़ने को तैयार हैं. तौकीर रजा अपने आप को बहुत बड़ा नेता मानते हैं. वह अपनी बातों से लोगों का ब्रेन वॉश करते हैं ऐसे आदमी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए.
निदा खान ने कहा कि तीन बार गैर जमानती वारंट होने के बावजूद भी खुलेआम घूम रहा है. जब से मैंने फेसबुक पर पोस्ट डाली है तब से मुझे लगातार धमकियां मिल रही हैं. मेरे जो मुकदमा चल रहे हैं उन पर भी चैलेंज करने की बात कर रहे हैं. इस आदमी के खिलाफ में कुछ बोल भी रही हूं उसके सपोर्टर्स गालियां और धमकियां दे रहे हैं जो आदमी 2010 के दंगों का मास्टरमाइंड हो गया हो जैसा कोर्ट ने कहा है वह खुलेआम कोर्ट को भी उल्टा सीधा कह रहा है. न्यायपालिका पर हम सबको भरोसा है वह न्यायपालिका को भी उल्टा सीधा बोलता है