प्रधानमंत्री मोदी आज आएंगे सहारनपुर, करेंगे चुनावी रैली और रोड शो



लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले पीए नरेंद्र मोदी आज सहारनपुर में रैली होगी. इसके बाद शाम को गाजियाबाद में रोड शो होगा.
प्रधानमंत्री की सहारनपुर में रैली के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. भाजपाई खेमे का दावा है कि रैली में बड़ी तादाद में भीड़ जुटेगी. रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री सहारनपुर के साथ कैराना लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को भी साधने की कोशिश करेंगे. सहारनपुर लोकसभा सीट मुस्लिम बाहुल्य होने के कारण यहां मुस्लिम मतदाताओं पर भी विशेष फोकस रहेगा.
पश्चिमी यूपी में प्रधानमंत्री की यह दूसरी चुनावी रैली है. 31 मार्च को प्रधानमंत्री ने मेरठ से चुनावी रैली का आगाज किया था. पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री पहले भी सहारनपुर चार बार आ चुके हैं.