चक मार्ग पर अवैध कब्जा कर रास्ता किया अवरुद्ध ।
सरोजनी नगर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर जगता खेड़ा , ग्रामसभा कल्ली पश्चिम निवासी कैलाश कुमार पुत्र गंगाराम ने लिखित शिकायत कर प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें उनके द्वारा बताया गया ग्रामसभा कल्ली पश्चिम परगना बिजनौर तहसील सरोजनी नगर के चक मार्ग खसरा संख्या 1670 पर कुछ लोगों के द्वारा खंभा व दीवार लगाकर अवैध कब्जा किया गया है । जिससे प्रार्थी को अपनी कृषि भूमि खसरा संख्या 1671 जिसमें मैं टमाटर ,बैंगन की खेती कर रहा हूं आवागमन का रास्ता पूरी तरीके से बाधित हो गया है । उन्होने बताया कि हम लोग समय से न अपने खेतों की निराई- गुड़ाई कर पा रहे है और न सिचाई ही समय पर हो पा रही है । मेरे साथ- साथ अन्य कई किसानो की फसले भी प्रभावित हो रही है । इसलिए इसकी जांच करा कर आवश्यक कार्यवाही की जाए जिससे प्रार्थी व अन्य किसानों को अपनी फसलों तक जाने और उनकी देखरेख करने का रास्ता मिल सके ।
तहसीलदार सरोजिनी नगर द्वारा राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है ।