दुकान बेचने के नाम पर हड़पे लाखों रुपए ।
सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के गौरी निवासी मदन मोहन वर्मा पुत्र श्री कृष्ण वर्मा जो कि गौरी बाजार में ही नन्हा लाल ज्वेलर्स नाम की दुकान से सोने चांदी के आभूषणों का व्यवसाय करते हैं, गौरी बाजार के ही विकास मौर्य पुत्र स्वर्गीय शंभू दयाल मौर्य से 100 रुपये के स्टांप पर उसकी दुकान जो कि गौरी बाजार में ही स्थित है 39 लाख रुपए में एक माह में पूरी रकम देकर रजिस्ट्री कराने का लिखित अनुबंध किया था जिसमें मदन मोहन वर्मा द्वारा 18 लाख रुपए बतौर एडवांस उस लिखा पढ़ी में विकास मौर्या को दिया था । किंतु एक माह पूर्व होने से पहले ही विकास मौर्या कहीं गायब हो गया जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित मदन मोहन वर्मा द्वारा गौरी पुलिस चौकी व थाना सरोजनी नगर में की गई है और कहा गया कि विक्रेता मुझे धोखा देकर रुपये हड़पना चाहता है इसलिये शीघ्र उसकी तलाश कर उससे मेरे नाम उक्त दुकान की रजिस्ट्री कराकर मुझे कब्जा दिया जाये मै बकाया की शेष धनराशि तत्काल देने क़ो तैयार हूं । जानकारी में आया है कि उक्त विकास मौर्या इसी दुकान के विक्रय को लेकर बंथरा निवासिनी चित्ररेखा पत्नी स्वर्गीय पुष्पेंद्र कुमार से भी 25 लाख रुपए में उक्त दुकान का सौदा कर 18 लाख रुपए ले चुका है जिसकी लिखित शिकायत चित्ररेखा द्वारा थाना सरोजिनी नगर सहित उच्च अधिकारियों से की गई है ।