किस बीमारी में पैर दर्द के साथ तलवों में होने लगती है जलन, 99% लोग समझने में कर जाते भूल



गर्मियां अपने साथ तमाम बीमारियों को लेकर आती है. इसमें कई तो ऐसी हैं, जो लगती तो मामूली हैं, लेकिन अनदेखी भारी पड़ सकती है. पैरों में दर्द और तलवों में जलन इनमें से एक है. जी हां, पैरों में जलन की समस्या यूं तो मामूली हो सकती है, लेकिन ये परेशानी बार-बार हो तो इग्नोर करने से बचना चाहिए. वेबएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों को डाइजेस्टिव सिस्टम से जुड़ी किसी परेशानी की वजह से तलवों में जलन की समस्या हो सकती है. ऐसे में, यदि आप बार-बार तलवों में जलन की समस्या हो रही है तो आपको डॉक्टर से बात करनी चाहिए. आइए जानते हैं तलवों में जलन की समस्या के कारण-
पैर दर्द के साथ तलवों में जलन के मुख्य कारण
विटामिन की कमी: पैरों में दर्द के साथ तलवों में जलन के कई कारण हो सकते हैं. विटामिन बी12 और बी6 की कमी इनमें से एक है. बता दें कि, जब शरीर को सही पोषण नहीं मिल पाते हैं तो विटामिन बी12, बी6 की कमी हो जाती है. इससे मांसपेशियों में खिंचाव महसूस हो सकता है, जोकि तलवों में दर्द और जलन का कारण बन सकता है.
किडनी की समस्या: जब किडनी ठीक से काम नहीं कर रही होती है, तो शरीर में तरल और अपशिष्ट पदार्थ जमा हो सकते हैं, जो तंत्रिकाओं को क्षति पहुंचा सकते हैं. इसलिए जब आपकी किडनी ठीक से काम नहीं कर रही होती है, तो आपके हाथ और पैर में झुनझुनी हो सकती है. इसके अलावा, शराब का अधिक सेवन, एचआईवी/एड्स आदि का भी कारण हो सकता है.