कहीं आपके शरीर में आयरन तो ज्यादा नहीं बन रहा, पेट और जोड़ों में दर्द है इसके संकेत



आयरन हमारी सेहत के लिए बेहद महत्वपूर्ण मिनिरल्स है. आयरन इतना महत्वपूर्ण है कि इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब हम सांस लेते हैं तो हर सांस में आयरन की जरूरत होती है. आयरन से ही हीमोग्लोबिन बनता है और यही हीमोग्लोबिन फेफड़े से ऑक्सीजन को खींचकर शरीर के हर अंग में पहुंचाता है. शरीर के विकास के लिए आयरन बहुत जरूरी है. रोजाना एक वयस्क इंसान को 16 से 18 मिलीग्राम आयरन की जरूरत होती है. लेकिन यदि इससे ज्यादा हो जाए तो इसका बेहद नुकसान उठान पड़ सकता है. यहां तक कि इससे जानलेवा स्थिति भी आ सकती है.
आयरन ज्यादा होने से ये बीमारी
जब शरीर बहुत अधिक आयरन का अवशोषण करने लगता है तब यह अतिरिक्त आयरन लिवर, हार्ट और पैंक्रियाज में जमा होने लगता है. इससे होमोक्रोमेटोसिस नाम की बीमारी होती है. इससे लिवर की बीमारी, हार्ट में दिक्कत और डायबिटीज की बीमारी होती है. होमोक्रोमेटोसिस मुख्य रूप से जीन में गड़बड़ी के कारण होता है. कुछ लोगों के परिवार में इस जीन की गड़बड़ी होती है. युवा उम्र के बाद आमतौर पर इस बीमारी के लक्षण दिखते हैं.
होमोक्रोमेटोसिस के लक्षण
अगर किसी के शरीर में बहुत ज्यादा आयरन बन रहा है तो यह लिवर, हार्ट, किडनी, प्रजनन अंग और स्किन पर असर करता है. इससे जोड़ों और पेट में दर्द होने लगता है. इसके साथ ही बहुत अधिक कमजोरी और थकान रहने लगती है. कुछ मरीजों को डायबिटीज हो जाता है. स्किन का रंग ग्रे या ब्रोंज होने लगता है. कुछ लोगों में याददाश्त कमजोर होने लगती है. प्रजनन क्षमता पर असर पड़ता है. अगर बीमारी गंभीर हो गई है तो इससे हार्ट और लिवर फेल हो सकता है जो जानलेवा भी साबित हो सकता है.
क्या है इसका इलाज
अगर किसी के परिवार में पहले से है तो डॉक्टर से पहले से ही संपर्क करना चाहिए. होमोक्रोमेटोसिस का इलाज इस बात पर निर्भर करता है कि आप डॉक्टर के पास कब जा रहे हैं. यदि आप शुरुआती दौर में डॉक्टर से संपर्क करते हैं तो इसका इलाज संभव है. इसमें नियमित तौर पर खून को शरीर से हटाना पड़ता है क्योंकि रेड ब्लड सेल्स में आयरन भरे हुए होते हैं. इससे खून में कुछ दिनों के लिए आयरन की मात्रा बहुत कम हो जाती है. लेकिन अगर बीमारी गंभीर हो गई है तो इलाज भी बहुत दिनों तक कारगर नहीं होता है. इसलिए मरीज को युवा उम्र में ही इस बीमारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.