अगले कुछ दिनों में बढ़ सकता है इन 5 बीमारियों का कहर, महिलाएं रखें अपना खास खयाल
भारत के कई राज्यों में इस वक्त गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. दिल्ली-एनसीआर में पारा 40 के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले कुछ दिनों में गर्मी का कहर और ज्यादा बढ़ सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो इस मौसम में तेज धूप, अत्यधिक पसीना और लू की वजह से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं पैदा होने लगती हैं. गर्मी में सबसे ज्यादा खतरा डिहाइड्रेशन का होता है. हमारे शरीर में जब पानी की कमी हो जाती है, तब डिहाइड्रेशन की कंडीशन पैदा हो जाती है. आज डॉक्टर्स से जानेंगे कि इस मौसम में किन बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.
मुंबई के अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर के चीफ पैथोलॉजिस्ट डॉ. राजेश बेंद्रे ने बताया कि गर्मी के मौसम में डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक, वायरल फीवर, यूटीआई, डायरिया, माइग्रेन, किडनी स्टोन, आंखों में इंफेक्शन और पेट की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. शरीर में पानी की कमी होने पर डिहाइड्रेशन की नौबत आ सकती है, जिससे हार्ट हेल्थ को भी नुकसान हो सकता है. डिहाइड्रेशन से अत्यधिक थकान होने लगती है और इससे बीपी-शुगर लेवल भी प्रभावित होने लगता है. ऐसे में लोगों को प्रतिदिन 3-4 लीटर पानी पीना चाहिए और खुद को हाइड्रेटेड रखना चाहिए. गर्मियों में किडनी स्टोन के मामले तेजी से बढ़ जाते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह पानी की कमी है. किडनी स्टोन होने पर पेशाब करने में दर्द व जलन, पेशाब में खून, मतली, उल्टी, पेट में दर्द, पीठ दर्द, बार-बार पेशाब आना और बुखार जैसे लक्षण दिख सकते हैं.