वैशाख माह में करें सत्तू का दान, होगा कुंडली में सूर्य और बृहस्पति मजबूत…



हिंदू कैलेंडर के दूसरे माह वैशाख मास की शुरुआत आज 24 अप्रैल से हो गई है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार वैशाख मास भगवान विष्णु की उपासना के लिए समर्पित है. इस मास में स्नान-दान, जाप और तप करने से साधकों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि की 24 अप्रैल को और इसका समापन 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 46 मिनट पर होगा. वैशाख माह का समापन 23 मई को होगा. वैशाख माह में चंद्र देव की पूजा करने महत्वपूर्ण माना गया है. साथ ही दान का भी विशेष महत्व होता है.
चीजों का करें दान (Vaishakh Month 2024)
इस माह में दान करने का विशेष महत्व है. वैशाख माह में भगवान सूर्य और विष्णु जी की पूजा करने के बाद तिल जल में प्रवाहित करने से लाभ मिलेगा. इसके अलावा आम का भी दान कर सकते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है. वैशाख माह में सत्तू का भी दान कर सकते हैं. क्योंकि सत्तू का संबंध ग्रहों के राजा सूर्य और गुरुदेव बृहस्पति से माना गया है. वैशाख में सत्तू का दान करने से सूर्य और गुरुदेव बृहस्पति की स्थिति मजबूत होती है.