आज जरूर करें ये उपाय, हो जाएगी हर मनोकामना पूरी
सप्त चिरंजीवीयों में से एक रामभक्त हनुमानजी की जयंती चैत्र पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। मंगलवार के दिन चित्रा नक्षत्र में आयी हनुमान जयंती सर्वसिद्धिदायक रहेगी और सारी मनोकामनाएं पूरी करने वाली रहेगी।
इस दिन हनुमानजी की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए भक्तजन अनेक उपाय करते हैं और अपने आराध्य की कृपा के पात्र बनते हैं। इस बार हनुमान जयंती मंगलवार के दिन ही आ रही है, हनुमानजी का जन्म भी मंगलवार को ही हुआ था इसलिए यह दिन विशिष्ट है।
- हनुमानजी की कृपा पाने के लिए क्या करें
- हनुमान जयंती के दिन हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए भक्तजन अनेक उपाय करते हैं। आज मंगलवार के संयोग में आ रहे इस विशिष्ट दिन पर विशेष उपाय करें और कृपा पाएं।
- हनुमानजी को चमेली के तेल में सिंदूर भिगोकर चोला चढ़ाएं। लाल कपड़े की लंगोट पहनाकर पुष्पों से श्रृंगार करें। देसी घी के हलवे का नैवेद्य लगाने से मनचाही इच्छा पूरी होगी।
- संकटों से रक्षा करने के लिए किसी सिद्ध हनुमान मंदिर में बैठकर हनुमान चालीसा के 11 पाठ करें।
- सर्वत्र विजय प्राप्ति के लिए हनुमान मंदिर के शिखर पर लाल तिकोनी ध्वजा लगवाएं।
- धन, संपत्ति और सुखों की प्राप्ति के लिए हनुमानजी को मीठे पान का बीड़ा भेंट करें।
- हनुमान मंदिर में साफ-सफाई करने से ग्रहों के बुरे दोष से बचा जा सकता है।
- कर्ज मुक्ति के लिए हनुमान मंदिर में सवा किलो लाल मसूर की दाल भेंट करें।
- शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने के लिए हनुमानजी को आंकड़े के पत्तों पर राम राम लिखकर माला बनाकर पहनाएं। माला में 27 पत्ते होना चाहिए।
- शारीरिक रोग दूर करने के लिए हनुमानजी के बाएं पैर से सिंदूर लेकर अपने घर के मुख्य द्वार पर स्वस्तिक बनाएं।
- हनुमान जयंती के दिन सुंदरकांड का पाठ करने से सर्व सुखों की प्राप्ति होती है।
- हनुमान जी को देसी घी के हलवे का भोग या बूंदी के लड्डू का भोग लगाने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
- इस दिन बंदरों को चने खिलाने का भी बड़ा महत्व है।