05 April, 2025 (Saturday)

अकबरनगर: अफवाह से बढ़ा बवाल उग्र भीड़ ने किया पथराव

सम्राट फर्नीचर की अवैध कॉमर्शियल बिल्डिंग ढहने के बाद जब लोगों का विरोध और हंगामा शुरू हुआ उसी दौरान अफवाह फैली कि मलबे में कई लोग दब गए हैं और मकान भी ढहाए जाएंगे। इसके बाद बवाल बढ़ गया। भीड़ कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी। पथराव कर एलडीए की टीम को खदेड़ने में जुट गई। बाद में ज्वाॅइंट पुलिस कमिश्नर ने अनाउंसमेंट किया कि कोई हताहत नहीं है और न ही कोई मकान गिराए जाएंगे। इसके बाद हालात और सामान्य हुए।

दरअसल हाईकोर्ट ने 31 मार्च की आधी रात तक अवैध मकानों आदि को खाली करने का आदेश दिया है। हालांकि अवैध कॉमर्शियल इमारतों पर कार्रवाई जारी है। उस पर किसी तरह की कोई रोक नहीं है। जब सम्राट फर्नीचर की कॉमर्शियल इमारत को ढहाया गया, तो अचानक से सोशल मीडिया से लेकर इलाके में अफवाह फैली कि मलबे में तीन चार लोग दब गए हैं। यही नहीं लोगों का कहना था कि एलडीए कॉमर्शियल के साथ-साथ आवासीय इमारतों को भी ढहाएगा।

लोगों को लगा कि मकान भी तोड़ दिए जाएंगे। तब भीड़ और उग्र हो गई और पथराव के साथ तोड़फोड़ भी शुरू कर दी। अगर अफवाह न फैलती तो शायद इतना बवाल न होता। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से अपील की गई है कि अफवाह न फैलाएं। अगर कोई अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अंदेशा : साजिश के तहत फैलाई अफवाह
पूरे बवाल में यह भी आशंका है कि साजिश के तहत अफवाह फैलाई गई, जिससे बवाल हो और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रुक जाए। अगर ऐसा किया गया होगा तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ऐसे कई और पहलुओं पर भी तफ्तीश कर रही है।

कुर्सी, पटरों से खुद को बचाया
लंबे वक्त से इलाके में ध्वस्तीकरण अभियान चल रहा है। इसलिए एलडीए की टीम ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रही थी। कुछ लोग धरने पर भी बैठे। जरा भी भनक नहीं थी कि भारी बवाल हो जाएगा। यही वजह है कि ध्वस्तीकरण के दौरान पुलिसकर्मी सुरक्षा उपकरण नहीं पहने थे। अचानक से पथराव शुरू होने पर बचने के लिए उन्होंने कुर्सी, पटरे और प्लाई का सहारा लिया।
तमाम सीसीटीवी तोड़े, महिलाओं से नोकझोंक
पॉलीटेक्निक से बादशाहनगर की ओर जाने वाली सड़क पर भीड़ आ गई थी। पथराव के दौरान मेट्रो के पिलर पर लगे करीब 12 सीसीटीवी कैमरों को भी भीड़ ने निशाना बनाया। शायद इसलिए कि जिससे उनका उत्पात कैमरे में न कैद हो सके। जब पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया तब सड़क पर सीसीटीवी कैमरे बिखरे मिले। वहीं मोहल्ले की महिलाओं से जमकर नोकझोंक हुई। हालांकि पुलिसकर्मी महिलाओं से उलझने से बचते रहे, जिससे किसी तरह का विवाद न बढ़े।
बंद करना पड़ा मार्ग, ढाई घंटे बाधित रहा यातायात
अचानक हुए बवाल की वजह से अकबरनगर-द्वितीय तिराहे से बादशाहनगर की तरफ जाने व आने वाले मार्ग को तत्काल बंद कर दिया गया। ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया। सभी कनेक्टिंग मार्गों का भी यातायात बैरिकेडिंग कर रोक दिया गया। बवाल खत्म होने के बाद यातायात शुरू किया गया। करीब ढाई घंटे तक यातायात बाधित रहा। बवाल के दौरान वैकल्पिक मार्गों से यातायात चलता रहा।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *