23 November, 2024 (Saturday)

पांच हजार महिलाओं ने सुंदरकाड का सस्वर पाठ किया ,भेजा जाएगा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए

मस्तक पर लाल-पीला टीका और पीली साड़ी पहने पांच हजार सनातनी महिलाओं ने जब एक साथ सुंदरकांड पाठ की गीतमय प्रस्तुति दी तो झूलेलाल वाटिका का परिसर हनुमानमय हो गया। ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति, सत्य सनातन नारी शक्ति और सपना गोयल की अगुवाई में यह आयोजन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए किया गया

सनातन धर्म को बढ़ावा देने व वातावरण की शुद्धि के लिए पांच हजार महिलाओं ने मिलकर सुंदरकांड का पाठ किया। आयोजन में यूपी के विभिन्न जिलों व राज्यों की महिलाओं ने शिरकत की। इस अवसर पर सभी को सुंदरकांड पुस्तक भेंट की गई। इस अवसर पर गायक पंकज मिश्रा के भजन राम आएंगे… से आयोजन की शुरुआत हुई। विद्योतमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वसंत…, जय मंगलमूर्ति… की प्रस्तुति ने सभी को आनंदित कर दिया।

प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां बधाई गीत कौशल्या के जन्मे ललनवा… पर सुंदर नृत्य हुआ तो वहीं होली गीत होरी खेल रहे राम सरकार प्रेम रंग बरस रहा… की प्रस्तुति ने माहौल में रस घोल दिया। फूलों की होली देखते ही बनी। इन प्रस्तुतियों में विशाल, अरुण, दिशा, सोनाली, अर्थना, रेखा, नीतू, दिव्या, सृष्टि राज, नमन, अंशिका, शानवी, गुड़िया, ताशी सहित अन्य ने प्रतिभाग किया। इस अनुष्ठान में छितवापुर स्थित शिव प्रसाद संस्कृत महाविद्यालय के बटुकों ने मंगलाचरण का पाठ किया। बीना श्रीवास्तव के भजन के उपरांत नैमिषारण्य तीर्थ से आमंत्रित 12 ब्राह्मणों ने विधि-विधान से आरती की। अंत में प्रसाद वितरण किया गया।

इनकी रही मौजूदगी
आयोजन में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक अरुण पाठक, नम्रता पाठक, आत्म प्रकाश, प्रशांत भाटिया, अशोक तिवारी, दिनेश सिंह, पंकज मिश्रा, संदीप बंसल, महंत देव्यागिरि, पुनीता भटनागर, प्रीती, कुसुम, अंजुम आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल ने कहा कि हर सनातनी अपने-अपने स्थानीय मंदिरों पर हर मंगलवार को एकत्र होकर सुंदरकांड का पाठ अवश्य करे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *